Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीम इंडिया को एक ओर झटका , शिखर-भुवनेश्वर के बाद अब कोहली का एक ओर 'शेर' हुआ चोटिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीम इंडिया को एक ओर झटका , शिखर-भुवनेश्वर के बाद अब कोहली का एक ओर

नई दिल्ली । टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के चलते विश्व कप से बाहर होने के बाद , भारतीय स्विंग कुमार यानी भुवनेश्वर की मासपेशियों में खिंचाव का इलाज जारी है । शिखर धवन के चोटिल होने के चलते केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की कमान संभाली । वहीं राहुल के चार नंबर पर टीम में हरफनमौला विजय शंकर को शामिल किया गया । लेकिन ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया को भी किसी की 'नजर' लग गई है । खबर है कि बुधवार को बारिश से प्रभावित ट्रेनिंग सेशन के दौरान विजय शंकर की पैर की अंगुली में चोट आई है । उसका प्राथमिक उपचार किया गया है, लेकिन टीम में लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों से साथी खिलाड़ी प्रेक्टिस सेशन को लेकर थोड़े डरे नजर आ रहे हैं। असल में कोई भी खालिड़ी चोटिल होकर विश्वकप से बाहर नहीं होना चाहता ।

मिली जानकारी के अनुसार , बुधवार को प्रेक्टिस सेशन के दौरान विजय शंकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान जमप्रीत बुमराह की एक यॉर्कर गेंद जोरदार तरीके से उनके पैर पर लगी । सूत्रों का कहना है कि गेंद लगते ही शंकर काफी दर्द में नजर आए । उनके पैर की अँगुली इस यॉर्कर से चोटिल हो गई थी। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्होंने आगे बल्लेबाजी नहीं की। साथ ही सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों ने उनकी चोट को गंभीर नहीं बताया है । शंकर थोड़ी देर दर्द से परेशान तो रहे लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है तो उन्हें आगे परेशान करे ।

बता दें कि विश्वकप में अपने शुरूआती कठिन मैचों को भारत ने शानदार प्रदर्शन से अपनी झोली में डाल लिया है । अब भारत को इंग्लैंड , वेस्टइंडिज , अफगानिस्तान , बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मैच खेलने हैं । ऐसे में भारत के सामने अभी कुछ कड़े मुकाबले बाकी हैं । शिखर धवन के टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बना दिया गया है ।

वहीं मांसपेशियों में खिचाव के कारण भुवनेश्वर कुमार भी टीम से बाहर चल रहे हैं । वह अगले कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे । लेकिन भुवनेश्वर का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम लीग मैच से पहले फिट होना तय माना जा रहा है । टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी ।


 

 

 

 

Todays Beets: