Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ब्रायन लारा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ब्रायन लारा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया

मुंबई । विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को मंगलवार दोपहर मुंबई में परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । सूत्रों के अनुसार , सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से लारा को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक , 50 वर्षीय ब्रायन लारा करीब 12.30 बजे अस्पताल लाया गया और उन्हें तत्काल  चिकित्सा मुहैया करवाई गई ।

मिली जानकारी के मुताबिक , वेस्टइंडिज का यह महान खिलाड़ी मंगलवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुंबई के एक होटल पहुंचे थे । यहां पहुंचने पर उन्होंने सीने में दर्ज की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गेन बोले - दर्शकों ने स्मिथ - वॉर्नर को गालियां दी तो हम नहीं रोकेंगे

बता दें कि लारा मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर विशेषज्ञ के तौर पर मुंबई स्टूडियो में कमेंट्री टीम का हिस्सा भी हैं। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से वह भारत में ही हैं ।विदित हो कि दिग्गज लारा ने वेस्टइंडीज की ओर से 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं , जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 400 रन रहा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है । लारा ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक जड़े । वहीं 299 वनडे मैचों में लारा ने 10, 405 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं ।

 

 


 

 

 

 

 

Todays Beets: