Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोलकाता वन-डे में जब हार्दिक पांड्या के रन को लेकर खुल गई रूल बुक, जानिए मैदान पर क्यों लगा अंपायरों का जमावड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोलकाता वन-डे में जब हार्दिक पांड्या के रन को लेकर खुल गई रूल बुक, जानिए मैदान पर क्यों लगा अंपायरों का जमावड़ा

कोलकाता। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वन-डे सीरीज का दूसरा मैच ईडन गार्डन में खेला गया, जहां बारिश की आशंकाओं के बीच खिलाड़ियों ने अपना खेल जारी रखा। भारतीय बल्लेबाजी के 47वें ओवर में एक वाक्या ऐसा हुआ कि क्रिकेट की रूल बुक तक खुल गई। असल में स्टोईनिस की एक गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जोरदार शॉट लगाया, लेकिन गेंद बल्ले के बीच में नहीं आई और खड़ी हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक ऊंचे से कैंच को आसानी से पकड़ लिया। लेकिन उधर अंपायर ने इस गेंद को कमर से ऊपर करार देते हुए नॉ बॉल करार दिया। संयोग भी ऐसा बना कि इसी बीच जोरदार बारिश शुरू हो गई। पांड्या ने अंपायर के नॉ बॉल के इशारे को नहीं देखा और बारिश में अपने बल्ले को टी-शर्ट के भीतर छिपाकर भागते हुए ग्राउंड से बाहर जाने लगे। लेकिन इस बीच स्टीव स्मिथ ने अंपायर का इशारा देख लिया और अफरातफरी के बीच स्टोईनिस को गेंद थमाई, जिन्होंने क्रिज पार नहीं करने वाले पांड्या को रन आउट कर दिया। 

अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कमर से ऊपर की गेंद को नॉल बॉल दिए जाने के बाद केच आउट के बजाए पांड्या के रन आउट की मांग करने लगे। एकाएक मैदान पर थोड़ी अफरातफरी सी मच गई। स्मिथ जहां अपने तर्क दे रहे थे, वहीं मैदान पर मौजूद दोनों अंपायर इसे आउट नहीं दे रहे थे। ऐसे में एकाएक तीसरे अंपायर की ओर लोग देखने लगे। वहीं मैदान पर मौजूद दोनों अंपायर के साथ एक ओर अंपायर आकर इस मुद्दे पर चर्चा करते दिखे। 


आखिरकार रूल बुक तक निकल गई, जिसमें पांड्या को नॉट आउट पाया गया। सामने आया कि बारिश हो जाने और ऐसी स्थिति में पांड्या को नॉ बॉल का इशारा नहीं दिखने के चलते वह क्रीज तक नहीं पहुंचे थे, इसलिए उन्हें रन आउट नहीं माना गया। हालांकि इस सब पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी झुंझलाते दिखे, जो पांड्या के बल्ले की ताकत को जानते हैं। अपायर ने इस बॉल को नॉ बॉल करार दिया था इसलिए पाड्या को एक अतिरिक्त  फ्री हिट गेंद खेलने को मिली। 

Todays Beets: