Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डू मोबाइल ने किया अपना फीचर फोन M-22 किया लाॅन्च, कीमत मात्र 1299 रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डू मोबाइल ने किया अपना फीचर फोन M-22 किया लाॅन्च, कीमत मात्र 1299 रुपये

नई दिल्ली। देश के मोबाइल क्षेत्र में तेजी से उभरते ब्रांड डू मोबाइल ने अपना फीचर फोन M-22 लाॅन्च किया है। हाल ही में लाॅन्च किया गया यह मोबाइल 1.8 इंच बार फोन है।  इसमें 2800 एमएएच की शानदार बैकअप वाली बैट्री भी लगाई गई है। डू मोबाइल के इस M-22 फीचर फोन की कीमत मात्र 1299 रुपये रखी गई है ताकि आम लोगों तक इसकी पहुंच बनाई जा सके। कंपनी इस ड्यूल सिम वाले फोन पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा बच्चों को लुभाने के लिए इसमें गेम्स भी दिए गए हैं।

डू मोबाइल के सेल्स हेड, (इंडिया) संदीप मेहरा ने बताया कि डू मोबाइल का मकसद हमेशा से बाजार में बेहतरीन प्रोडक्ट लाना है ताकि पूरे देश में फैले मोबाइल ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सामान मिल सके।  उन्होंने कहा कि ड-22 फोन इस मामले में मील का पत्थर साबित होगी। इस सस्ते फोन की बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप करीब 500 लोगों के नंबर सेव कर सकते हैं इसके साथ ही 200 मैसेज भी रिकाॅर्ड हो सकते हैं साथ ही गाने सुनने के लिए एफएम की सुविधा भी दी गई है।

संदीप मेहरा ने फोन की खासियत के बारे में बताते  कि उनका फोन आम लोगों के बजट में शामिल होने वाला है। माॅडल ड-22 जल्द ही यूपी, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडू, बिहार, झारखंड, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, केरल, हिमाचल और पंजाब के स्टोर में मिलना शुरू हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें - अगर बरसात में भीग जाए मोबाइल तो अपनाएं ये उपाय, सुरक्षित रहेंगे आपके गैजेट


यह M-22 फोन बाजार में काले रंग में उपलब्ध है। इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2जी नेटवर्क के साथ GPRS का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी स्क्रीन 1.77 इंच की है, इसके साथ ही इसमें BLUETOOTH की भी सुविधा दी गई है। आवाज की शानदार क्वालिटी के लिए इसमें स्पीकर के साथ कैमरा भी दिया गया है। 

 

यहां बता दें कि डू मोबाइल ने चीन की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी शेंनझेन के साथ मिलकर 2016 में अपने कारोबार की शुरुआत इस मकसद से की थी अपनी बेहतरीन तकनीक और कम बजट की वजह से दुनिया भर में छा जाएगी। कंपनी ने काफी कम समय में देश के 15 राज्यों के बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 

 

Todays Beets: