Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह LIVE देहरादून - बजट सुनने के बाद राहुल गांधी के चेहरे से नूर गायब , विपक्षियों की उड़ी हवाइयां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमित शाह LIVE देहरादून - बजट सुनने के बाद राहुल गांधी के चेहरे से नूर गायब , विपक्षियों की उड़ी हवाइयां

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के त्रिशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को देहरादून में थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल जब देश का बजट पेश कर रहे थे, तब जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। कांग्रेस अध्यक्ष के चेहरे से नूर गायब था। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने कहा था कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं तो गांवों में 15 पैसे पहुंचते है। हमनें DBT के माध्यम से विभिन्न पेंशनों व योजनाओं की धनराशि को सीधे लोगों के खातों में डालने का काम किया है। हमारी सरकार ने DBT लाकर 1 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार को दूर किया है। अमित शाह ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत की सरकार है, इन दोनों सरकारों ने फास्ट ट्रैक पर उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है। 

त्रिशक्ति सम्मेलन को किया संबोधित

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हरिद्वार और टिहरी लोकसभा क्षेत्र के बूथ इकाइयों के अध्यक्षों, बूथ पालकों और बूथ लेवल सहायक दो त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करे रहे हैं। वह हेलीकॉप्टर से परेड मैदान में उतरें और उसके बाद पंडाल में बनाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 लाख तक की जिनकी वार्षिक आय है, मोदीजी की सरकार ने उस सभी को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है। मध्यम वर्ग के लिए इससे बड़ी राहत नहीं हो सकती । 

सोनिया - मनमोहन ने कुछ नहीं किया

अमित शाह ने उस दौरान पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह की सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए कुछ नहीं किया। सेना आगे जाने के बदले पीछे जा रही थी । कल जब पीयूष गोयल जी देश का बजट पेश कर रहे थे, तब जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गई । 

 

भाजपा की जीत का आधार कार्यकर्ता

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत का मूल आधार, बूथ पर खड़ा हुआ हमारा प्रत्येक कार्यकर्त्ता है । उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा के साथ-साथ भारत के लिए मोदी सरकार बनना जरूरी है। देश के गौरव को मोदी जी के अलावा कोई आगे नहीं बढ़ा सकता। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी गरीब अपना इलाज नहीं करा पाता था। मोदी जी आयुष्मान भारत योजना लाए। अब गरीबों के इलाज का 5 लाख रुपए तक का सारा खर्चा भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार उठाती है। 


गठबंधन सार्थक नहीं

अमित शाह ने इस दौरान कहा कि विपक्षी दलों का कथित महागठबंधन किसी भी तरह से सार्थक नहीं है। ये सिर्फ अपने-अपने राज्यों के नेता हैं। इनका अन्य जगह कोई जनाधार नहीं है। 

 

मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं

बता दें कि लोकसभा चुनावों का बिगुल फुंकने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देरहादून में पहुंच अमित शाह ने जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा - मोदी सरकार द्वारा कल पेश किए बजट में किसानों के लिए की गई घोषणा से 12 करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है। उन्होंने कहा - देश की आजादी के बाद से पहली बार देश को सबसे बड़ा रक्षा बजट मोदी सरकार ने दिया है। 

बोले चारधाम की मुश्किल यात्रा हुई आसान

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा बेहद कठिन यात्रा है। प्रधानमंत्री  ने यहां के लिए ऑल वेदर रोड का तोहफा देकर यात्रा को हर मौसम के लिए सुगम बनाने का प्रयास किया है।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश भर की ज्यादातर पार्टियों में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री वंशवाद की परंपरा के अनुसार तय होते हैं, लेकिन भाजपा एक गरीब को देश का प्रधानमंत्री बनाती है. ये हमारी पार्टी की विशेषता है ।

Todays Beets: