Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश में बिजली की कमी अब होगी दूर, ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करेगा अडानी ग्रुप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश में बिजली की कमी अब होगी दूर, ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करेगा अडानी ग्रुप

देहरादून। अगले महीने होने वाले इंवेस्टर्स समिट से पहले प्रदेश को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया की नामी गिरामी अमेरिकी कंपनी एज्यूर पावर ने राज्य में 21000 करोड़ रुपये का भारी भरकम पूंजी निवेश करने का फैसला किया है। सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौजूदगी में कंपनी के सीईओ और ऊर्जा विभाग के अफसरों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही देश के बड़े औद्योगिक घराने अडानी समेत 6 और कंपनियों ने करीब 1570 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। 

गौरतलब है कि अगले महीने प्रदेश में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए देश के उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अलग राज्यों में रोड शो कर चुके हैं। इससे पहले मुकेश अंबानी ने प्रदेश के सभी इलाकों को डिजिटल बनाने का आश्वासन दिया है। 

ये भी पढ़ें - केदारनाथ धाम में फैली ‘सफेद चादर’, बदले मौसम से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड


राज्य की ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया कि अडानी ग्रुप ने 1 हजार करोड़, एनर्जी काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड समेत 6 और बड़ी कंपनियों ने पूंजी निवेश के प्रस्ताव सरकार के पास भेजे हैं। इंवेस्टर्स समिट के दौरान इन प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। ऊर्जा सचिव ने बताया कि नोर्डिक एनर्जी ने भी 50 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव भेजा है। कंपनी राज्य में 100 से 200 मेगावाट के सोलर पार्क का निर्माण करेगी। वहीं अहमदाबाद की एक कंपनी ने अल्मोड़ा के पर्वतीय इलाकों में 100 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाने पर सहमति जताई है। कंपनी इसके लिए करीब 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 

गौर करने वाली बात है कि अडानी ग्रुप ने कहा कि पावर ट्रांसमिशन के क्षेत्र में कंपनी 1000 करोड़ का निवेश करेगा। आपको बता दें कि इन कंपनियों के अलावा भी देश की कई बड़ी कंपनियों ने उत्तराखंड में निवेश करने का आश्वासन दिया है। ऊर्जा सचिव ने बताया कि अगर सभी प्रस्ताव हकीकत में तब्दील होते हैं तो राज्य में बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार मिलेगा।  

Todays Beets: