Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड की मशहूर माॅडल अनुकृति गुसाईं बनेंगी हरक सिंह रावत की बहू, अप्रैल में होगी शादी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की मशहूर माॅडल अनुकृति गुसाईं बनेंगी हरक सिंह रावत की बहू, अप्रैल में होगी शादी 

देहरादून। उत्तराखंड की मशहूर माॅडल अनुकृति गुसाईं राज्य के वन मंत्री डाॅक्टर हरक सिंह रावत की बहू बनने वाली हैं। 18-19 अप्रैल को दून में रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल परिसर में हरक सिंह के बेटे तुषित एवं अनुकृति के विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा।  बता दें कि हरक सिंह रावत के बेटे तुषित और अनुकृति गुसाईं की शादी की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी। अब खुद हरक सिंह ने इस बात पर मुहर लगाई है। 

विदेशों में हुई तुषित की शिक्षा

गौरतलब है कि तुषित ने सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं पास करने के बाद जर्मनी और अमेरिका में उच्च शिक्षा हासिल की है। फिलहाल वह शंकर रोड स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में बतौर एमडी तैनात हैं। उनके फेसबुक पेज पर अनुकृति की कई तस्वीरें उन दोनों के रिश्तों को बयां करते हैं। इसके साथ ही अनुकृति ने हरक सिंह रावत के लिए कई चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें - अब मोबाइल एप बताएगा राज्य में बाघों की संख्या, फरवरी से शुरू होगी गिनती 

परिवारों के बीच पुराने रिश्ते


आपको बता दें कि साल 2015 में अनुकृति मिस दून का खिताब जीतने के बाद चर्चा में आई थी उसके बाद उसने कई कार्यक्रम किए और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। अगस्त में मुंबई में हुए मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीता। इसी आधार पर वह अक्तूबर में वियतनाम में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप छह में पहुंचीं। फैमिना मिस इंडिया 2017 में भी भाग ले चुकी हैं। यहां बता दें कि तुषित और अनुकृति दोनों के परिवार एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। अनुकृति के पिता लैंसडाॅन में व्यवसाय करते हैं जबकि उनकी मां एक शिक्षिका हैं। 

 

 

Todays Beets: