Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के नौजवानों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर, प्रदेश में खुलेगा सेना भर्ती कार्यालय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के नौजवानों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर, प्रदेश में खुलेगा सेना भर्ती कार्यालय

देहरादून। उत्तराखंड के नौजवानों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। यहां के युवाओं को सेना में भर्ती के ज्यादा मौके देने के लिए राज्य के पहाड़ी जिले में ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस (बीआरओ) खुलेगा। कॉर्प ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) में 20 प्रतिशत महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। यह आश्वासन सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने मसूरी के विधायक गणेश जोशी से मुलाकात के बाद दिया है। जनरल रावत ने कहा कि देहरादून में साल में एक बार गोरखा रेजीमेंट की भर्ती का आयोजन किया जाएगा। 

सेना में भर्ती का क्रेज

गौरतलब है कि सेना के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जनरल रावत ने ईसीएचएस को देहरादून शहर के ऐसे मध्य में खोले जाने की बात कही है। बता दें कि गणेश जोशी ने बुधवार को सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत से दिल्ली में मुलाकात की थी। जोशी ने जनरल रावत को बताया कि प्रदेश के नौजवानों में सेना में भर्ती का जबर्दस्त क्रेज है। अगर देखा जाए तो राज्य का प्रत्येक पांचवां व्यक्ति भारतीय सेना से प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। 

ये भी पढ़ें - प्रदेश में ईको टूरिज्म से जुड़ेंगे जलागम परियोजना, पलायन पर लगेगी रोक


बीआरओ की स्थापना

आपको बता दें कि अभी तक बीआरओ का जोनल भर्ती कार्यालय लखनऊ में है। यहां से बनारस, आगरा, बरेली, मेरठ, अमेठी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन के लिए भर्तियों का आवंटन किया जाता है। ऐसे में उत्तराखंड के नौजवानों को भर्ती के पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं। इसे देखत हुए विधायक गणेश जोशी ने ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस की स्थापना उत्तराखंड में करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रादेशिक सेना में महिला बटालियनों की स्थापना करने की भी मांग उठाई। उन्होंने बताया कि देहरादून शहर में ईसीएचएस पॉलिक्लीनिक खोलने की पूर्व सैनिकों की बड़ी मांग है। इस पर जनरल रावत ने कहा कि ईसीएचएस को देहरादून के बीचोबीच खोला जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे फायदा मिल सके। 

 

Todays Beets: