Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड की बहू बन सकती है सीबीआई प्रमुख, अरुणा बहुगुणा का नाम इस दौड़ में सबसे आगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की बहू बन सकती है सीबीआई प्रमुख, अरुणा बहुगुणा का नाम इस दौड़ में सबसे आगे

देहरादून। उत्तराखंड की बहू केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्रमुख बन सकती हैं। जी हां, आईपीएस अधिकारी अरुणा बहुगुणा का नाम सीबीआई निदेशक बनने की दौड़ में सबसे आगे है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति सीबीआई की निदेशक चुनने के लिए बैठक होगी। सीबीआई के निदेशक का पद 2 दिसंबर से खाली पड़ा है।

अरूणा का नाम सबसे आगे

गौरतलब है कि फिलहाल सीबीआई निदेशक का कार्यभार गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना संभाल रहे हैं। खबरों के मुताबिक सीबीआई के नए निदेशक के लिए 45 आईपीएस अफसरों के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजे गए हैं। इसमें कृष्ण चौधरी, अरुणा बहुगुणा और एससी माथुर जैसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि कृष्ण चौधरी और अरुणा बहुगुणा वर्ष 1979 बैच के बिहार और तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 


टिहरी की बहू हैं अरुणा

कृष्ण चौधरी अभी आईटीबीपी के महानिदेशक पद पर तैनात हैं जबकि अरूणा बहुगुणा हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। यहां यह भी बता दें कि अरुणा बहुगुणा की शादी टिहरी के साबली गांव निवासी आईपीएस सुरेश बहुगुणा से हुई थी लेकिन एक सड़क दुर्घटना में सुरेश बहुगुणा की मृत्यु हो गई थी। अरुणा के पिता भी आईएएस अधिकारी रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय सेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत भी उत्तराखंड से ही हैं। ऐसे में अगर अरूणा सीबीआई की प्रमुख बनती हैं तो प्रदेश के लिए काफी गौरव की बात होगी। 

Todays Beets: