Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भीषण ठंड की चपेट में उत्तराखंड, लगातार बर्फबारी के बाद जिलाधिकारियों को किया गया अलर्ट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भीषण ठंड की चपेट में उत्तराखंड, लगातार बर्फबारी के बाद जिलाधिकारियों को किया गया अलर्ट 

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों जबर्दस्त बर्फबारी जारी है। प्रदेश सरकार ने ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और  चंपावत जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। पत्र में जिलाधिकारियों को साफ कहा गया है कि वे दिन-रात अपने आसपास होने वाली बर्फबारी की जानकारी लेते रहें और साथ ही लोगों को भी जागरूक करते रहने के निर्देश दिए हैं। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दिनों लगातार बर्फबारी का दौर जारी है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। शुक्रवार को इस कड़कड़ाती ठंड की वजह से नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। प्रदेश के उत्तरकाशी समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी से स्थानीय नागरिकों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते रास्ते में कई जगहों पर सामानों ने लदे ट्रक फंस गए हैं। 

ये भी पढ़ें - गंगा और यमुना में हो रहे प्रदूषण पर हाईकोर्ट सख्त, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों को जारी किया नोटि...


यहां बता दें कि पिथौरागढ़, देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चंपावत जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां तो तापमान के गिर जाने की वजह से पानी पाइप में ही जम गया है। लगातार हो रही बर्फबारी के बाद अब प्रदेश सरकार की ओर से जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों से अपने आसपास दिन-रात होने वाली बर्फबारी की जानकारी लेने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है। लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि घरों, अस्थाई आवासों, गौशालाओं की छतों पर अधिक बर्फ जमा न होने दें और उसे जल्द से जल्द हटा दें। 

आपको बता दें कि ठंड से बचाव के लिए अभी तक प्रशासन की ओर से कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Todays Beets: