Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड भाजपा ने अपने दो विधायकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस , 10 दिन में देना होगा जवाब

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड भाजपा ने अपने दो विधायकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस , 10 दिन में देना होगा जवाब

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा ने हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को अनुशासन का पालन नहीं करने पर सोमवार कारण बताओ नोटिस जारी किया है । इन दोनों को नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। पिछले दिनों राज्य में लोकसभा चुनावों के चलते रैलियों और रणनीतियों में व्यस्त पार्टी का प्रदेश नेतृत्व अब अपने पार्टी कार्यालय में एकत्र हुआ है । इसी क्रम में रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजट भट्ट ने प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल को दोनों से कारण तलब करने का निर्देश दिया था। इसके बाद आज दोनों नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है। 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि भाजपा के अनुशासन की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि जिस तरह विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन औैर देशराज कर्णवाल सार्वजनिक मंचों पर एक दूसरे के खिलाफ विवादित बयानबाजी कर रहे हैं, उसे पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी । प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है , जहां हर नेता-कार्यकर्ता के लिए अनुशासन सर्वोपरी है। अगर दोनों नेताओं के बीच कोई गतिरोध है तो इससे पार्टी नेतृत्व को अवगत कराना चाहिए ।


बता दें कि दोनों नेता सार्वजनिक मंचों पर एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप के साथ ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने ने जहां जाति प्रमाण पत्र को लेकर कर्णवाल को घेरा है। उधर, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी चैंपियन पर निशाना साधा। इन दोनों नेताओं की इन हरकतों के चलते पार्टी पहले भी इन्हें अपनी जुबान संभावने के संकेत दे चुकी थी, बावजूद इसके दोनों के चुप नहीं होने पर अब दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी हुआ है, जिसका दोनों को 10 दिन के भीतर जवाब देना है ।

 

Todays Beets: