Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों की धमकी के बाद वापस लौटे चरवाहे, सीमा पर माहौल गर्म

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों की धमकी के बाद वापस लौटे चरवाहे, सीमा पर माहौल गर्म

चमोली। सिक्किम में चीन के साथ सीमा विवाद का असर उत्तराखंड से लगने वाली सीमा पर भी दिखाई दे रहा है। यहां बाड़ाहोती इलाके में चीनी सेना की धमकी के बाद आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने चरवाहों को सीमा क्षेत्र से सुरक्षित वापस लौटने की सलाह दी है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस खबर की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। चमोली जिला प्रशासन इस प्रकरण से खुद को अंजान बता रहा है। जोशीमठ के एसडीएम योगेंद्र जोशी ने बताया कि हर साल चरवाहों को सीमावर्ती क्षेत्रों में जाने की अनुमति दी जाती है। इस बार भी 51 चरवाहों को अनुमति दी गई थी। उन्हें वापस भेज दिया गया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

चीनी सेना ने दी धमकी

गौरतलब है कि सीमावर्ती चमोली जिले के नीती-माणा गांव के पास चीन से लगने वाली सीमा क्षेत्रों में चरवाहे हर साल अपनी भेड़-बकरियों के साथ प्रवास करते हैं। अप्रैल-मई में गर्मी शुरू होते ही ये चरवाहे बुग्यालों (मखमली घास के मैदान) की ओर चले जाते हैं और सितंबर में सर्दियां शुरू होने पर ही वापस लौटते हैं लेकिन इस बार वे अगस्त में ही सीमावर्ती क्षेत्रों से नीचे की ओर आने शुरू हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत और चीन के बीच बढ़ रहे सीमा विवाद के कारण बाड़ाहोती इलाके में चीनी सेना ने न सिर्फ चरवाहों को धमकाया बल्कि उनके तंबू भी उखाड़ दिए। 

ये भी पढ़ें - हरिद्वार में यूपी के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौके पर हुई मौत, 15 से ज्यादा घायलो...


सीमा पर टेंशन

यहां बता दें कि पैनी गांव के राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वे सालों से भेड़-बकरियों के साथ सीमा क्षेत्र की आवाजाही करते रहे हैं। इस साल भी वे अपनी बकरियों को बाड़ाहोती क्षेत्र में ले गए थे लेकिन सीमा पर माहौल ठीक न देखकर उन्हें वापस लौटना पड़ा। राजेंद्र के अनुसार इस बार सीमा पार काफी हलचल देखी जा रही है। 

 

Todays Beets: