Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के समूह ‘ग’ की परीक्षा के लिए नियमावली में हुआ बदलाव, अब इन विषयों के भी पूछे जाएंगे सवाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के समूह ‘ग’ की परीक्षा के लिए नियमावली में हुआ बदलाव, अब इन विषयों के भी पूछे जाएंगे सवाल

देहरादून। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे नौजवानों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली समूह ‘ग’ के लिए होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में अब न्यूनतम शैक्षिक योग्यता सेे संबंधित विषयों केे प्रश्न भी पूछे जाएंगे। कार्मिक विभाग की नियमावली-2008 के अनुसार लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। नियमावली में बदलाव होने पर छात्रों से आपत्ति दर्ज कराई है। 

परीक्षा के विषयों में हुआ बदलाव

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से तकनीकी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव कर स्पष्ट कहा गया है कि तकनीकी पदों की परीक्षा में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के संबंधित विषयों से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि अवर अभियंता(विद्युत यांत्रिकी, सिविल, आईटी) के 262 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम में बदलाव करने पर आपत्ति जताई है। इन पदों के लिए करीब 10900 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

ये भी पढ़ें - अंडर-12 क्रिकेट टीम ने दिल्ली में किया शानदार प्रदर्शन, दून पहुंचने पर मंत्री ने की हौंसलाअफजाई

छात्रों ने जताई आपत्ति


यहां गौर करने वाली बात है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में अवर अभियंता के रिक्त पदों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कर कहा कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम को शामिल जाए क्योंकि पदों के मूल विज्ञापनों में जनरल नॉलेज व स्टडी पाठ्यक्रम में शामिल थे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी का कहना है कि विज्ञापन में संशोधन करने के बाद ही पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब तकनीकी पदों की परीक्षा में सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम शामिल होगा। अभ्यर्थियों के अनुरोध पर अवर अभियंता पद की परीक्षा के लिए डिप्लोमा कोर्स के आधार पर प्रश्नों के पांच खंड होंगे जिसमें अभ्यर्थी अपने हिसाब से एक खंड का चयन करेगा।

सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के भी सवाल

यहां यह भी बता दें कि जिन पदों की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या स्नातक निर्धारित है, उनमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन व हिंदी का 100 अंकों का प्रश्न पत्र होगा लेकिन तकनीकी पदों के लिए न्यूनतम अर्हता से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। अवर अभियंता सिविल व आईटी के लिए डिप्लोमा कोर्स से संबंधित परीक्षा होगी। जबकि अवर अभियंता की परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों के लिए बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 30 प्रश्न कॉमन होंगे और विकल्प के तौर पर 70-70 प्रश्नों के पांच अलग-अलग खंड होंगे जो डिप्लोमा पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे। अभ्यर्थी परीक्षा में एक ही खंड को चुन सकेगा।

Todays Beets: