Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में बुनियादी शिक्षा सुधार की कोशिशों को बड़ा झटका, शिशु गृह में पढ़ने वाले 5वीं के बच्चे पहली कक्षा के सवाल का जवाब नहीं पता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में बुनियादी शिक्षा सुधार की कोशिशों को बड़ा झटका, शिशु गृह में पढ़ने वाले 5वीं के बच्चे पहली कक्षा के सवाल का जवाब नहीं पता

देहरादून। राज्य सरकार द्वारा बुनियादी शिक्षा को बेहतर करने के लिए कई कोशिशें की जा रहीं हैं। राज्य के शिशु गृह में बच्चों की शिक्षा पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन उसका उपयोग ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। राज्य में चलने वाले शिशु गृहों में साफ-सफाई तक का इंतजाम नहीं है। शिक्षा का आलम यह है कि 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पहली के सवाल भी हल नहीं कर पा रहे हैं। यह खुलासा समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के निरीक्षण में सामने आई है। शिशु गृह की हालत पर मंत्री ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बुनियादी सुविधा पर भड़के मंत्री

गौरतलब है कि बच्चों की पढ़ाई की स्थिति पर जब मंत्री ने वहां पढ़ाने वाली शिक्षिका के बारे में पूछा तो पता चला कि यहां शिक्षिका है ही नहीं। बच्चों के खेलने के लिए बनाए गए पार्क देखकर मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। पार्क में बड़ी-बड़ी घास एवं झाड़ियां उग आई हैं। मंत्री जी ने स्टॉफ को जमकर फटकारा और तुरंत पार्क की हालत सुधारने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, 1 जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता


दोषियों पर होगी कार्रवाई

बता दें कि शिशु गृह के बाद यशपाल आर्य बालिका निकेतन पहंचे तो वहां भी व्यवस्था इसी तरह से मिली। वहां बालिकाओं की पढ़ाई के लिए न तो लाइब्रेरी है और न ही उसमें किताबें ही मौजूद हैं। समाज कल्याण मंत्री ने सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे लाखों के बजट का हवाला देते हुए कहा कि दोषी कर्मचारियों को हटाने से मामले में सुधार नहीं आएगा। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

 

Todays Beets: