Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देशरक्षा के बाद अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे ‘कर्नल’, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देशरक्षा के बाद अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे ‘कर्नल’, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

देहरादून। भारतीय सेना में अपने पराक्रम की बेहतरीन मिसाल पेश करने वाले उत्तराखंड के कर्नल अजय कोठियाल अब राजनीति में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। कर्नल कोठियाल नेहरू पर्वतारोेहण संस्थान (निम) के पूर्व प्राचार्य व यूथ फाउंडेशन के संस्थापक भी रहे हैं। खबरों के अनुसार कर्नल अजय कोठियाल पौड़ी और टिहरी लोकसभाओं में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इस संबंध में उनकी राजनीतिक दलों से वार्ता चल रही है। कर्नल कोठियाल ने बड़ी संख्या में राज्य के नौजवानों को सेना में भर्ती होने में उनकी मदद की है। 

गौरतलब है कि कर्नल कोठियाल जल्द ही सेना से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद वे राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने पर विचार कर रहे हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि युवाओं की सलाह पर ही उन्होंने यह कदम उठाने की सोची है। गढ़वाल क्षेत्र के तमाम छात्र संगठन उनके साथ है। कर्नल का कहना है कि उनका मकसद गढ़वाल के युवाओं के लिए 4 गुना कार्य करना है।  आपको बता दें कि वह पौड़ी और टिहरी लोक सभा सीटों में से किसी से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें - नदियों और झीलों के किनारे होने वाले अतिक्रमण पर हाईकोर्ट सख्त, 3 महीने के अंदर खाली कराने के आदेश


यहां बता दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्राचार्य के तौर पर उन्होंने काफी उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि यूथ फाउंडेशन केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों में अपना योगदान देता रहेगा। इसके अलावा उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के लिए अवसर बढ़ाने की बात कही। बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में इको टूरिज्म एवं होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए यूथ फाउंडेशन कार्य कर रहा है। कर्नल कोठियाल टिहरी झील में पर्यटन को विकास देने की योजना पर भी विचार कर रहे हैं। फिलहाल इसका सर्वेक्षण किया जा रहा है। 

 

Todays Beets: