Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व सीएम हरीश रावत के समर्थकों पर गिरी गाज, पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व सीएम हरीश रावत के समर्थकों पर गिरी गाज, पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित

देहरादून। उत्तराखंड निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों पर पार्टी की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने उन पदाधिकारियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आपको बता दें कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने नैनीताल के नगर अध्यक्ष मारूति शाह, चमोली जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय रावत, अनुसूचित जाति विभाग के रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष कुंवर लाल आर्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री खजान पांडे को भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बड़ी बात यह है कि जिन पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें से ज्यादातर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थक हैं। 

गौरतलब है कि निकाय चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बागी होने के बाद उनपर भी कार्रवाई की गई थी। कांग्रेस ने करीब 85 और भाजपा ने 60 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। खबरों के अनुसार कांग्रेस की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले करीब 100 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें - बद्रीनाथ महालक्ष्मी का ठेका पंचायत को सौंपा, हाईकोर्ट ने मंदिर समिति, सरकार और पर्यटन सचिव को...


यहां बता दें कि निष्कासित किए जाने वाले ज्यादातर नेताओं के पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थक होने से ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में उनके कद को कम करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि पार्टी की ओर से यह कार्रवाई नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की शिकायत के बाद की गई है। गौर करने वाली बात है कि हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद पर कांग्रेस ने इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह जीत नहीं पाए थे। इसी तरह, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भी पदाधिकारियों पर की गई है। पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकुमार धस्माना ने कहा कि पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और सही जानकारी न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: