Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली हाईकोर्ट का उत्तराखंड पुलिस को बड़ा झटका, देहरादून में हुए फर्जी एनकाउंटर में 8 पुलिस वाले को दोषी करार, 11 बरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली हाईकोर्ट का उत्तराखंड पुलिस को बड़ा झटका, देहरादून में हुए फर्जी एनकाउंटर में 8 पुलिस वाले को दोषी करार, 11 बरी

नई दिल्ली/देहरादून। देहरादून में एमबीए छात्र रणवीर सिंह के फर्जी एनकाउंटर मामले में आरोपी उत्तराखंड के 8 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी करार दिया है और 11 पुलिस वालों को बरी कर दिया गया है। कुल 18 पुलिसकर्मियों ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट की सजा के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी। अब बहस के बाद अगली सुनवाई में दोषियों को सजा सुनाई जाएगी। यहां बता दें कि 3 जुलाई 2009 में उत्तराखंड के एक छात्र को एनकाउंटर में मार दिया गया था।

सुबूत मिटाने के आरोप

गौरतलब है कि रणवीर सिंह नाम के छात्र के एनकाउंटर होने के बाद तीस हजारी कोर्ट ने 24 जून 2014 को 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या करने, सुबूत मिटाने, अपहरण करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में दोषी करार दिया था और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वहीं एक आरोपी जसपाल सिंह गोसांई को हत्या, अपहरण व सुबूत मिटाने के मामले में बरी कर दिया था। हालांकि अदालत ने गोसांई को आईपीसी की धारा 218 के तहत गलत सरकारी रिकार्ड तैयार करने के मामले में दोषी करार दिया था, साथ ही 50 हजार का मुचलका भरने का निर्देश भी दिया था।

ये भी पढ़ें- कासगंज में सोशल मीडिया के जरिए हिंसा फैलाने की कोशिश, ग्रुप एडमिन राम सिंह हुआ गिरफ्तार

यह है फर्जी एनकाउंटर मामला


यहां बता दें कि गाजियाबाद के रहने वाले छात्र रणवीर सिंह 2 जुलाई, 2009 को अपने एक साथी रामकुमार के साथ घूमने एवं नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के मकसद से देहरादून गया था। वहां 3 जुलाई को उत्तराखंड पुलिस से किसी बात को लेकर हुई झड़प के बाद पुलिस ने उसे बदमाश बताते हुए देहरादून में डालनवाला थाना क्षेत्र के लाडपुर के जंगल में फर्जी एनकाउंटर कर मार दिया था। पुलिस ने अपना बचाव करने के लिए छात्र के पास एक रिवाॅल्वर और देसी तमंचा बरामद दिखाया था। रणवीर के पिता रविंद्र सिंह ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए घटना की जांच की मांग की।

गुस्से में किया एनकाउंटर

यहां गौर करने वाली बात है कि उत्तराखंड सरकार ने रणवीर के पिता की मांग को ठुकराते हुए जांच कराने से इंकार कर दिया था और पुलिस वालों को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कार भी दिया था। इसके बाद मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई। मामला दो राज्यों से जुड़ा होने के कारण केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। बता दें कि सीबीआई ने जांच में खुलासा किया कि उत्तराखंड पुलिस ने अपनी भड़ास निकालने के लिए रणवीर सिंह का फर्जी एनकाउंटर किया था। 

नजदीक से मारी गोलियां

सीबीआई की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि  रणवीर के शरीर पर 29 गोलियों के निशान पाए गए थे। इनमें से 17 गोलियां बेहद करीब से मारी गई थीं। सीबीआई जांच में 18 पुलिसकर्मी आरोपी पाए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया गया।

Todays Beets: