Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पकौड़ी विक्रेता को शराबियों को मना करना पड़ा भारी, खौलते तेल की कड़ाही में फेंका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पकौड़ी विक्रेता को शराबियों को मना करना पड़ा भारी, खौलते तेल की कड़ाही में फेंका

नैनीताल। नैनीताल के ग्राम जस्सागांजा मढैया में मंगलवार की देर शाम एक दुकानदार को युवाओं को शराब पीने से मना करना काफी महंगा पड़ गया। नशे में चूर युवाओं ने पकौड़ी बेचने वाले दुकानदार को खौलते हुए तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। इस घटना में दुकानदार को बचाने गई उसकी बहू के हाथ भी झुलस गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शराबी वहां से फरार हो गए। परिजनों ने घायल को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक पकौड़ी विक्रेता 40 प्रतिशत झुलस गया है।

गौरतलब है कि जागन सिंह नाम का व्यक्ति ग्राम जस्सागांजा मढैया में परचून और पकौड़ी की दुकान चलाता है। देर शाम उसकी दुकान पर 2 शराबी आए और शराब पीकर गाली-गलौज करने लगे। दुकानदार के बेटे के शराबियों को मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। बेटे और शराबियों को हटाने के लिए गए जागन सिंह को शराबियों ने खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। तेल में गिरते ही चिल्लाने पर जागन सिंह की बहू दुलारी ने जैसे ही अपने ससुर को उठाया तो उसके हाथ भी झुलस गए।

ये भी पढ़ें - मौसम का खतरा अभी टला नहीं, इन 4 जिलों में हो सकती है बारिश, लोगों को सावधान रहने की जरूरत


बता दें कि जागन सिंह को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टरों के अनुसार वह 40 फीसदी तक झुलस गया है। इस बीच, पीरूमदारा व रामनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन तब तक दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे। फिलहाल किसी की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं आई है। 

Todays Beets: