Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ध्यान दें, 15 दिसंबर से होंगी परीक्षाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ध्यान दें, 15 दिसंबर से होंगी परीक्षाएं

हल्द्वानी। गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक और पीजी करने वाले छात्र ध्यान दें। विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 15 दिसंबर से शुरू होंगी। इसमें तकरीबन 1 लाख छात्र शामिल होंगे विश्वविद्यालय ने सफल परीक्षा के संचालन के लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने कहा है कि साल 2019 तक राज्य को पूर्ण साक्षर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। 

सभी काॅलेजों को निर्देश

गौरतलब है कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि परीक्षाएं 10 जनवरी तक चलेंगी। छात्रों की सुविधा के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय से संबंधित सभी काॅलेजों को अपनी प्रैक्टिकल और दूसरी परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को पुनः निर्देश भी दे दिए हैं। 

ये भी पढ़ें - अब सरकारी दफ्तरों में लेट लतीफी नहीं चलेगी, सरकार बायोमैट्रिक उपस्थिति करेगी अनिवार्य


2019 तक पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य

वहीं दूसरी तरफ राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए सरकार की तरफ से कदम बढ़ाया है। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा के विकास में धन को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि साल 2019 तक राज्य को पूर्ण साक्षर बनाया जाएगा। डाॅक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति होने तक प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव जल्द नियुक्त करने आश्वासन दिया और कहा कि इसके लिए उनकी सीएम से बात हो गई। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो का विस्तार करते हुए इसमें शिक्षा की बात जैसे प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। 

ड्रेसकोड है तैयार

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह में पहनी जाने वाली ड्रेस तैयार हो गई है। यह ड्रेस पूरी तरह पारंपरिकता और लोक संस्कृति को दर्शाता है। इस ड्रेस को लागू करने से पहले लोगों की राय ली जाएगी।

Todays Beets: