Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टिहरी के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती में हुआ गड़बड़झाला, छात्रों ने की जांच की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टिहरी के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती में हुआ गड़बड़झाला, छात्रों ने की जांच की मांग

देहरादून। उत्तराखंड में एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है। अब टिहरी में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजरों की भर्ती मामले में गड़बड़झाले का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग ने चयन समिति के अभिलेखों में पैन से कटिंग की बात स्वीकार कर ली। यही नहीं, इस पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर तक नहीं हैं। बता दें कि टिहरी के स्वास्थ्य विभाग में बिना योग्यता के ही भर्ती करने का आरोप है।

दस्तावेजों में छेड़छाड़

गौरतलब है कि राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पिछले साल अगस्त माह में स्वास्थ्य विभाग ने 4 पदों पर भर्ती निकाली थी। परीक्षा के बाद 31 सितंबर को जब इसका परिणाम आया तो इससे नाराज होकर मनीष सिंह और पवन चंद रमोला ने डीएम से भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत कर दी। इसके साथ ही उन्होंने समाधान पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पद के लिए मांगी गई योग्यता न होने के बावजूद कुछ लोगों को नियुक्तियां दे दी गईं। उन्होंने चयन समिति के दस्तावेजों में पैन से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है।

ये भी पढ़ें -पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ाईं, आने वाले 24 घंटे रहेंगे भारी


जांच की मांग

आपको बता दें कि अब सीएमओ दफ्तर ने समाधान पोर्टल पर दस्तावेजों में पैन से कटिंग की बात स्वीकारी है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने डीएम से इस मामले की जांच की मांग की है। वहीं टिहरी की डीएम सोनिका का कहना है कि विभाग से लिखित जवाब मिलने के बाद इसे जांच में शामिल किया जाएगा। 

 

Todays Beets: