Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में ‘केदारनाथ’ हुई बैन, लव-जेहाद को बढ़ावा देने से कानून व्यवस्था बिगड़ने के आसार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में ‘केदारनाथ’ हुई बैन, लव-जेहाद को बढ़ावा देने से कानून व्यवस्था बिगड़ने के आसार

देहरादून। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के अभिनय वाली फिल्म ‘केदारनाथ’  शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हो गई लेकिन उत्तराखंड सरकार ने इस फिल्म को प्रदेश में बैन कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बैन करने की वजह लव जेहाद को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं को ताक पर रखना है। ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था के मद्देनजर सरकार ने इसे बैन करने का फैसला लिया है। हालांकि गुरुवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। यहां बता दें कि राजनीतिक पार्टियों के अलावा केदारनाथ के पुरोहितों ने भी फिल्म को बैन करने की मांगी की थी। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर मूवी को बैन कर दिया है। हाल ही में भाजपा ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। मूवी पर लव जेहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा था। भजापा ने मूवी फिल्म के टैगलाइन और टाइटल पर भी आपत्ति जताई है। यहां बता दें कि फिल्म को उत्तराखंड में रिलीज करने के लिए राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी। 


ये भी पढ़ें - अतिथि शिक्षकों के आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’, 15 दिनों के अंदर स्कूलों और काॅलेजों में होगी नियुक्ति

यहां बता दें कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड सरकार के द्वारा इसे पास कर दिया गया था लेकिन स्थानीय पार्टियों और केदारनाथ मंदिर के पुरोहितों द्वारा भी फिल्म का विरोध करते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की गई थी। राजनीतिक दवाब के बीच प्रदेश सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा और अब राज्य में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे देखते हुए फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। बता दें कि फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत ने एक मुस्लिम लड़के और सारा अली खान ने हिंदु लड़की का किरदार अदा किया है। 

Todays Beets: