Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए साल में बेरोजगारों को सरकार का बड़ा तोहफा, 29 और 30 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए साल में बेरोजगारों को सरकार का बड़ा तोहफा, 29 और 30 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन

देहरादून। राज्य के बेरोजगार नौजवानों को राज्य सरकार नए साल में बड़ा मौका देने जा रही है। उत्तराखंड का सबसे बड़ा रोजगार मेला 29 और 30 जनवरी को हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में करीब 1500 युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार किसी भी जनपद के सेवायोजन कार्यालय में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे युवाओं को आवेदन फॉर्म भरकर निकटतम सेवायोजन कार्यालय में इसे जमा कराना होगा। इसके अलावा हरिद्वार में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के दौरान युवाओं को अपने मूल दस्तावेज और सेवायोजन कार्यालय में दर्ज नाम का रिकॉर्ड साथ लेकर आना होगा।

सेवायोजन कार्यालय में करें आवेदन

गौरतलब है कि राज्य की भौगोलिक स्थिति की वजह से यहां रोजगार के काफी कम अवसर मिलते हैं। ऐसे में ज्यादातर युवा प्रदेश से पलायन कर जाते हैं। सरकार ने अब इन पर लगाम लगाने के लिए युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराना शुरू कर दिया है। नए साल में 29 और 30 जनवरी को हरिद्वार में सबसे बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले राज्य के किसी भी जिले के सेवायोजन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - एसएसए शिक्षकों के मामले में मंत्री ने अपने कदम पीछे खींचे, नियुक्ति के दिए आदेश

यहां होगा रोजगार मेले का आयोजन


आपको बता दें कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए वन और सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अहम कदम उठाया है।  हरिद्वार डीएम दीपक रावत, सीडीओ स्वाति सिंह भदौरिया, सिडकुल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग के सहयोग से यहां रोजगार मेला कराया जा रहा है। यह मेला 29 और 30 जनवरी को देवपुरा स्थित पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज में होगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियां साक्षात्कार के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। 

ये रहेगा कार्यक्रम

बता दें कि 29 जनवरी को हाईस्कूल, इंटर और पॉलीटेक्निक पास युवाओं का साक्षात्कार होगा जबकि 30 जनवरी को आईटीआई, बीकॉम और एमकॉम, बीबीए, एमबीए, बीटेक/एमटेक, बीफार्मा, आईसीडब्ल्यूए/सीए और सीएस वाले युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पास मिलेंगे। वहीं साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चलेगी। इच्छुक युवा आठ जनवरी से 20 जनवरी तक सेवायोजन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। बड़ी बात यह है कि यह सभी नौकरियां हरिद्वार सिडकुल की कंपनियों में ही मिलेंगी। 

Todays Beets: