Tuesday, May 21, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य सरकार ने शुरू की हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना, लोगों को दिए टूल किट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य सरकार ने शुरू की हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना, लोगों को दिए टूल किट

देहरादून। राज्य के छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ‘हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन’ योजना की शुरुआत की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि को भी बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिल्पियों को प्रोत्साहन के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत 15 ब्लॉक के 15,000 शिल्पियों को टूल किट दिए जाएंगे।

शिल्पियों को मिले टूल किट

गौरतलब है कि योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी-गढ़वाल के 70 शिल्पियों को टूल किट दिए। सीएम ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि राज्य का युवा स्वरोजगार में ज्यादा दिलचस्पी ले रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वदेशी और खादी को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आजकल खादी खूब पहनी जा रही है। खादी को नया लुक दिया जा रहा है। हस्तशिल्पियों को संबोधित करते हुए उन्होंने परिधानों को बाजार के चलन के अनुसार बनाने की सलाह दी है। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के नौजवानों को हुनरमंद बनाएगी केन्द्र सरकार, प्रदेश में खुलेगा कौशल विकास का क्षेत्... 


सीएम की अपील

मुख्यमंत्री ने नौजवानों को अपनी संस्कृति से जुड़ने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पुरानी संस्कृति के खत्म होने की वजह इससे पढ़े-लिखे लोगों का इससे न जुड़ना है। किसानों को फसलों के उत्पादन में नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। रेशम उत्पादन के क्षेत्र में संभावनों के बारे में बताते हुए सीएम ने किसानों को इस क्षेत्र से भी जुड़ने की अपील की।   

Todays Beets: