Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पहाड़ी रास्तों पर हो रही ओवरलोडिंग पर हाईकोर्ट सख्त, भारी वाहनों पर लगाई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पहाड़ी रास्तों पर हो रही ओवरलोडिंग पर हाईकोर्ट सख्त, भारी वाहनों पर लगाई रोक

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट ने पहाड़ी रास्तों पर गाड़ियों में हो रही ओवरलोडिंग पर सख्त रवैया अपनाया है और इस पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही आरटीओ को यह सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह बना दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी से आदेश क्रियान्वयन का रोडमैप देने को भी कहा है। बता दें कि अधिवक्ता सुंदर सिंह मेहरा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिसमें कुमाऊं मंडल के टनकपुर-चंपावत- पिथौरागढ़ मार्ग पर एफसीआई द्वारा ओवर लोडेड ट्रक चलाए जा रहे हैं। 

मानकों से ज्यादा भार ढो रही गाड़ियां

गौरतलब है कि पहाड़ी मार्ग में अतिसंवेदनशील कच्ची पहाड़ियों से बना हुआ है,  जिसपर बने अधिकतर पुल सालों पुराने हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि ओवरलोडेड गाड़ियों के चलने से इन कच्चे रास्तों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे सड़क की सुरक्षा दीवार कमजोर होती जा रही है। यही वजह है कि बरसात के दिनों में भारी मात्रा में भूस्खलन होना शुरू हे जाता है। उनका कहना है कि परिवहन विभाग के नियमों की भी जमकर अनदेखी हो रही है। अधिवक्ता मेहरा ने कहा कि इन रास्तों पर सिर्फ 90 क्विंटल तक का भार ले जाने की अनुमति है लेकिन यहां 200 क्विंटल तक का भार लादकर गाड़ियां चलाई जा रहीं हैं।  


ये भी पढ़ें - बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने वाले उत्तराखंड के जवानों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, गृ...

ओवरलोडिंग पर रोक

बता दें कि ट्रक एसोसिएशनों द्वारा भी इसका विरोध किया गया था और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थ्ी लेकिन इस तरफ कोई काम नहीं हुआ। अब इस मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायाधीश वीके बिष्ट की खंडपीठ ने पर्वतीय क्षेत्रों में ओवर लोडिंग पर पाबंदी लगा दी है।

Todays Beets: