Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम कार्यालय तक पहुंची बहुचर्चित टैक्सी बिल घोटाले की आंच, ओएसडी पर होगी कार्रवाई!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीएम कार्यालय तक पहुंची बहुचर्चित टैक्सी बिल घोटाले की आंच, ओएसडी पर होगी कार्रवाई!

देहरादून। उत्तराखंड में हुए बहुचर्चित टैक्सी बिल घोटाले में जांच की आंच मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। ऊधमसिंह नगर के तत्कालीन सीएमओ डॉक्टर राकेश कुमार सिन्हा ने एसआईटी के समक्ष पेश होकर कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने के बाद ही बिल को पास किया गया था। डाॅक्टर सिन्हा के इस बयान के बाद इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री के ओएसडी तक पहुंच गई है। एसआईटी ने डाॅक्टर सिन्हा के बयानों को दर्ज कर लिया है। 

गौरतलब है कि साल 2013-14 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रमों के लिए देहरादून की काला टूर एंड ट्रैवल्स की टैक्सी किराए पर ली गई थी। मुख्यमंत्री और मंत्री की यात्रा का बिल गलत तरीके से सीएम कार्यालय से सत्यापन के बाद स्वास्थ्य विभाग से पास करा लिए गए थे। बड़ी बात यह भी रही है कि इस बिल के जरिए सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया। 

ये भी पढ़ें - पिथौरागढ़ का नैनीसैनी हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार, 7 अक्टूबर को पीएम करेंगे शुभारंभ

यहां बता दें कि अब ऊधमसिंह नगर के तत्कालीन सीएमओ डॉक्टर राकेश कुमार सिन्हा ने एसआईटी के समक्ष पेश होकर बयान दिया कि सभी बिलों को तत्कालीन सीएम के ओएसडी उत्तम सिंह रावत की ओर से कॉल आने के बाद ही इन बिलों को पास किया गया था। 


गौर करने वाली बात है कि काला टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक सुशील उनियाल को हाईकोर्ट की ओर से गिरफ्तार पर स्टे मिल चुका है लेकिन एसआईटी को इसकी लिखित जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि अगर सुशील एसआईटी की जांच में सहयोग नहीं करने पर हाईकोर्ट में स्टे खारिज करने के आवेदन दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि इस मामले में सीएम कार्यालय में तैनात ओएसडी के हस्ताक्षर के नमूने को जांच के लिए फाॅरेंसिक लैब में भेजा गया है। अब वहां से रिपोर्ट आने के बाद ओएसडी उत्तम सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Todays Beets: