Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में खेल महाकुंभ की हुई शुरुआत, प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया दम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में खेल महाकुंभ की हुई शुरुआत, प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया दम 

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ शिक्षा निदेशालय, युवा कल्याण और पंचायती राज विभाग की ओर से खेल महाकुंभ का भी आगाज कर दिया।  युवा कल्याण निदेशालय के ग्राउंड में प्रतियोगिता का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा और युवा कल्याण विभागअलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित करता था, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रतियोगिता का भव्य आयोजन एक साथ मिलकर किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को मौका मिल सके।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

गौरतलब है कि खेल महाकुंभ में इस बार पंचायती राज विभाग को भी जोड़ा गया है। करीब 1 महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर होंगी। बता दें कि राज्य के करीब 40 न्याय पंचायतों में इसका कार्यक्रम किया जा रहा है। 9 से 13 नवम्बर को न्याय पंचायत की प्रतियोगिताएं होंगी, 14 से 20 नवम्बर तक ब्लॉक जबकि, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तीन दिसम्बर से देहरादून हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में शुरू होगी। 

ये भी पढ़ें - एमएसबीवाई के तहत इलाज कराने वालों को बड़ा झटका, सेवा हुई बंद

युवा खिलाड़ियों में जोश


आपको बता दें कि खेल महाकुंभ की शुरुआत में विभिन्न वर्ग के लिए आयोजित क्रॉस कंट्री में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।  अंडर-17 के 400 मीटर दौड़ में गुरप्रीत सिंह प्रथम, चिराग रावत द्वितीय और प्रियांशु चैहान तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अंडर-17 की बालिका वर्ग में रिंकी बिंद पहले स्थान पर, नीतू बलूनी द्वितीय और हिमानी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

100 मीटर दौड़ में छात्राएं रहीं अव्वल

अंडर-17 के 200 मीटर की रेस में अब्दुल हमीद प्रथम, सचिन रावत द्वितीय और नितिन तीसरे नंबर पर रहे। अंडर-17 के बालिका वर्ग में प्रतिभा प्रथम, आरती पंवार द्वितीय जबकि रूपाली तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 100 मीटर दौड़ में खुशबू गुप्ता प्रथम, रिंकी शाह द्वितीय और दिव्या रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में बादल पंवार प्रथम, सचिन रावत द्वितीय जबकि, विनय चंद्रा तीसरे स्थान पर रहे।

 

Todays Beets: