Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला गवर्नर्स अवार्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला गवर्नर्स अवार्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड के 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को राजभवन में गुरुवार को आयोजित ‘गवर्नर्स अवार्ड सेरेमनी-2018 के दौरान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यपाल डाॅक्टर केके पाॅल के हाथों पुरस्कार पाकर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। समारोह के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे। इन सभी मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ पुस्तक भी प्रदान की गई। पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 7 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 5 हजार और तीसरे पायदान पर रहने वाले छात्र को 3 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। 

गौरतलब है कि इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले काॅलेजों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर रहने वाले काॅलेज को 80 हजार, दूसरे स्थान वाले को 50 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले काॅलेज को 30 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। काॅलेजों को मिली राशि से वहां पुस्तकालय में छात्रों के लिए किताबों की व्यवस्था की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - स्कूल में मारपीट करने वाले प्रधानाचार्य और शिक्षिका पर विभाग सख्त, दुर्गम इलाके में किया तबादला


यहां बता दें कि पुरस्कार समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य की शिक्षा व्यवस्था बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है जिसके बारे में कुछ कहा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं राज्यपाल डाॅक्टर केके पाॅल ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा में माता-पिता का भी काफी योगदान रहता है। गौर करने वाली बात है राज्य में गवर्नर्स अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत 2014 से की गई है। राज्यपाल ने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल ज्ञान में इजाफा तो कर रहे हैं लेकिन छात्रों को अखबार पढ़ने की भाी आदत डालनी चाहिए। 

 

Todays Beets: