Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद बदले अंदाज में नजर आए शिक्षा मंत्री, निरीक्षण के दौरान शिक्षिका से कहा- ‘बहन शिक्षा की गुणवत्ता को ऐसे ही बनाए रखना’ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद बदले अंदाज में नजर आए शिक्षा मंत्री, निरीक्षण के दौरान शिक्षिका से कहा- ‘बहन शिक्षा की गुणवत्ता को ऐसे ही बनाए रखना’ 

देहरादून। स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षिका को डांटने और गलत सवाल पूछने पर हुई किरकिरी के बाद जल्द ही तेवर में बदलाव देखने को मिला। दूसरे दिन सहसपुर के धूलकोट प्राइमरी स्कूल में मुआयना करते हुए मंत्री बेहद कूल और दोस्ताना अंदाज में दिखे। स्कूल निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा में पढ़ाने वाली शिक्षिका की खूब तारीफ की और आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘छोटी बहन शिक्षा की गुणवत्ता को इसी तरह बनाए रखना।’ वहीं दूसरी तरफ जीआईसी थानो की घटना को लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को 1 बजे से सीईओ दफ्तर पर संयुक्त धरना दिया जाएगा।

मंत्री के बदले अंदाज

गौरतलब है कि स्कूल की शिक्षिका के साथ उन्होंने छात्रों की हैंडराइटिंग की भी काफी तारीफ की साथ ही छात्रों से भी काफी हल्के अंदाज में सवाल पूछा। वहीं स्कूल पहुंचने में थोड़ी देरी होने की वजह से कई शिक्षकों को गैरहाजिर दिखा दिया गया। इस बात से शिक्षकों में काफी रोष है। बता दें कि जीजीआईसी थानो में निरीक्षण के दौरान शिक्षिका से गलत सवाल पूछने और पूरी कक्षा के सामने डाटने के बाद मंत्री जी की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद सहसपुर के धूलकोट प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण पर आए अरविंद पांडे ने शिक्षिका को कहा कि, छोटी बहन, इसी प्रकार स्कूल में गुणवत्ता को बनाए रखना। शिक्षकों ने मंत्री के इस व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा कि इसी मित्रवत अंदाज में मुआयना होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड किडनी रैकेट के तार विदेशों से जुड़े, पुलिस ने किया बाप-बेटे समेत चार विदेशी नागरिकों...


शिक्षक स्कूल में, बताया गैरहाजिर

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चैहान ने बताया, औचक मुआयने में शिक्षकों को जानबूझ कर गैरहाजिर दिखाया गया है। बनियावाला राजकीय उच्च माधमिक विद्यालय के व्यायाम शिक्षक बिजेंद्र सिंह रावत स्कूल की फुटबॉल टीम के साथ हरिद्वार गए थे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष कल्पना बिष्ट ने बताया कौलागढ़ प्राइमरी स्कूल में सभी शिक्षक 7.50 बजे तक स्कूल आ गए थे लेकिन कुछ पल की देरी पर शिक्षिका अनिता सकलानी, प्रतीक्षा पुंडीर और शिक्षक अमर सिंह को गैरहाजिर बता दिया गया। 

Todays Beets: