Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब नासा की मदद से बुझाई जाएगी जंगल की आग, उपग्रह से मिले चित्रों के आधार पर होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब नासा की मदद से बुझाई जाएगी जंगल की आग, उपग्रह से मिले चित्रों के आधार पर होगी कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग का पता लगाने के लिए नासा की मदद ली जाएगी। नासा के उपग्रहों की मदद से मिली तस्वीरों से आग लगने वाली जगहों की पहचान की जाएगी और वन विभाग के सभी अधिकारियों को एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा। ताकि अधिकारी फौरन अपने काम को अंजाम देने में जुट सकें। 

आग से हुआ नुकसान

गौरतलब है कि उत्तराखंड के करीब 70 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र वनों से घिरा है। पिछले साल भी यहां आग लगने की घटना समाने आई थी। वक्त पर सूचना न मिलने और आग को बुझाने के पर्याप्त उपाय न होने के चलते काफी नुकसान हो गया था। हालात के बिगड़ने पर सेना को बुलाना पड़ा था। आग लगने की घटना में 30 से ज्यादा लोगों की जलकर मौत हो गई थी। आग से राहत पाने के लिए अब वन विभाग ने सूचना और तकनीक का सहारा लेना का फैसला लिया है। सरकार ने इस घटना से सबक लेते हुए इस बार नासा की मदद लेने की घोषणा की है।  


ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दिखाया अपने हुनर का जलवा, मेरठ में चल रही नाॅर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीते 20 पदक

नासा से मिले चित्रों के आधार पर होगी कार्रवाई

राज्य के मुख्य वन संरक्षक आरके महाजन ने बताया कि पहले भारतीय वन विभाग से मिलने वाले अलर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाती है। महाजन ने बताया कि नासा के उपग्रह से मिलने वाले चित्र वैसे तो नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर, हैदराबाद के भुवन पोर्टल के जरिये मिलते हैं लेकिन, इस बार विभाग सीधे नासा के उपग्रह से मिलने वाले चित्रों के जरिये उन स्थलों की पहचान करेगा, जहां आग लगी है। जगह का पता लगते ही इसकी जानकारी संबंधित डीएफओ के साथ ही बीट स्तर पर वन कर्मियों को दी जाएगी। ऐसा होने से आग पर फौरन काबू पाया जा सकेगा। 

Todays Beets: