Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धोनी-रिषभ पंत के बाद उत्तराखंड का नया उभरता विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत, बोर्ड ने सौंपी अंडर 19 की कमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धोनी-रिषभ पंत के बाद उत्तराखंड का नया उभरता विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत, बोर्ड ने सौंपी अंडर 19 की कमान

नई दिल्ली/देहरादून । लगता है भारतीय क्रिकेट में विकेट कीपरों की फेरहिस्त में आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का ही वर्चस्व रहने वाला है। अगर बात पिछले एक दशक की करें तो मूल रूप से उत्तराखंड निवासी महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर विकेट कीपर विश्व क्रिकेट में अपना एक मुकाम हासिल किया है। इस दिनों उत्तराखंड के ही एक अन्य विकेट कीपर बल्लेबाज का भारतीय क्रिकेट समेत विश्व क्रिकेट में डंका बजा है, वह कोई और नहीं आईपीएल सीजन 11 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर चुके रिषभ पंत हैं , और अब आने वाले सालों के लिए एक नया उत्तराखंड का विकेट कीपर बल्लेबाज चमकने वाला है। ये हैं हाल में अंडर-19 टीम के श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान चुने गए अनुज रावत। एक युवा को भारतीय अंडर-19 सीट की कमान सौंपी गई है। 

बता दें कि आगामी जुलाई अगस्त में श्रीलंका दौरे के लिए अनुज रावत को भारतीय क्रिकेट की युवा टीम की कमान सौंपी गई है।  अनुज रावत प्रथम श्रेणी में दिल्ली की ओर से डेब्यू कर चुका है। इतना ही नहीं इन दिनों ये दमदार खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में अपने खेल को और मजबूत करने में जुटा हुआ है। 


यूं तो अंडर -19 विश्व कप आगामी 2020 में साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। दो साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए युवाओं की नई टीम को तैयार किया जा रहा है। ऐसे में बोर्ड ने आगामी जुलाई से अगस्त के बीच अंडर 19 टीम के श्रीलंका दौरे की कमान अनुज रावत को सौंपी गई है। पिछले अंडर -19 टीम के 1-2 खिलाड़ी ही शायद आगामी विश्वकप में खेल सकेंगे, ऐसे में दोबारा से नई टीम के गठन की कवायद की जा रही है। हालांकि 17 अक्तूबर 1999 में जन्में अनुज रावत भी विश्व कप टीम का हिस्सा तो नहीं होंगे, लेकिन उन्हें इस युवा टीम की कमान सौंपकर बोर्ड ने उनके हुनर पर भरोसा जताया है। ऐसे में संभावना है कि आने वाले आईपीएल सीजन और टीम इंडिया की नई फौज की दौड़ में रिषभ पंत के बाद अब भारतीय टीम में दस्तक देने के लिए उत्तराखंड का एक और विकेट कीपर बल्लेबाज तैयार खड़ा है। 

ये भी बता दें कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली इस अंडर 19 टीम में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर का 18 वर्षीय बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। पिछले दिनों कूच बिहार ट्राफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए अर्जुन ने 18 विकेट लिए थे।

Todays Beets: