Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में निर्माण कार्यों के टेंडर पर रोक, संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में निर्माण कार्यों के टेंडर पर रोक, संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया

देहरादून। राज्य में छोटे ठेकेदारों की अनदेखी करने पर राज्य सरकार को अपने ही विधायकों के विरोध का सामना करना पड़ा है। इस विरोध के बाद सरकार ने राज्य में नए टेंडरों पर रोक लगा दी है। शासन के पास ई-टेंडर पाॅलिसी में संशोधन का प्रस्ताव भेजा गया है। ई-टेंडर पॉलिसी में संशोधन तक किसी भी विभाग में ई-टेंडर जारी करने पर रोक लगा दी गई है। इससे राज्य में विकास कार्यों को थोड़ा धक्का लग सकता है।

शासनादेश में बदलाव

गौरतलब है कि प्रदेश में विकास के कार्यों में पारदर्शिता रखने के लिए ई-टेंडरिंग की पाॅलिसी अपनाई गई थी। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, वित्त सचिव, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के प्रमुखों के बीच 9 अगस्त को बैठक हुई थी। जिसमें 25 लाख से ऊपर के कामों के लिए ई-टेंडरिंग सहित कई बिदुओं पर सहमति बनी थी। शासनादेश में उसमें कुछ बिन्दुओं में बदलाव कर दिया गया। इस बदलाव की वजह से छोटे ठेकेदारों के हितों की अनदेखी हो रही थी। इसके बाद भाजपा के विधायकों ने ही इस पाॅलिसी का विरोध करना शुरू कर दिया था। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटक और किसान खुश, यमुनोत्री हाईवे बंद 


टेंडर को रोकने के निर्देश

यहां बता दें कि पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता आरसी पुरोहित ने कहा कि ई-टेंडर पॉलिसी के कुछ बिंदुओं पर संशोधन की मांग मंत्री और विधायकों की ओर से की गई। संशोधन होने तक टेंडर प्रक्रियाएं रोकने के निर्देश भी वन मंत्री की ओर से दिए गए हैं। दोनों का प्रस्ताव शासन को भिजवा दिया गया है अब वहां से जो भी आदेश होगा इसके अनुसार काम किया जाएगा।

 

Todays Beets: