Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बद्री-केदार मंदिर समिति हुई डिजिटल, श्रद्धालु एटीएम या क्रेडिट कार्ड स्वैप कर भी दे सकेंगे चढ़ावा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बद्री-केदार मंदिर समिति हुई डिजिटल, श्रद्धालु एटीएम या क्रेडिट कार्ड स्वैप कर भी दे सकेंगे चढ़ावा

देहरादून। इन दिनों पूरे देश में भले की नकदी की संकट हो लेकिन चारधाम यात्रा करने वालों को बद्री-केदार मंदिर समिति ने बड़ी राहत दी है। जी हां, समिति ने मंदिर में चढ़ावे की व्यवस्था को डिजिटल करने का फैसला लिया है। अब आपको नकद दान के लिए घंटों लाइनों में खड़े नहीं होना पड़ेगा। श्रद्धालु एटीएम या क्रेडिट कार्ड स्वैप कर चढ़ावे का भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं श्रद्धालु पेटीएम के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बद्री-केदार मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए इस साल से ऑनलाइन पूजा का विकल्प खोल दिया है। बता दें कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में अभिषेक और महाभिषेक पूजा कराने का काफी महत्त्व है। ऐसे में डिजिटल सुविधा शुरू होने से इन पूजाओं को घर बैठे ऑनलाइन भी संपन्न कराया जा सकेगा। इसके साथ ही मंदिर में दान या चढ़ावा देने वालों को डिजीटल पेमेंट की सुविधा मिल सकेगी। 

ये भी पढ़ें - टिहरी में सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने तीसरी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा, शिक्षा अधिकारी ...

यहां बता दें कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हर साल लाखें की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को खुल रहे हैं, जबकि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही बुधवार (18 अप्रैल) से शुरू हो गई है। 

बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में सामान्य दिनों में पूजा रोजाना सुबह 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक होती हैं। दोपहर और शाम को अन्य पूजा, आरती होती हैं वहीं केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर कई बार पूजा सुबह ढाई बजे से ही शुरू कर दी जाती हैं। अब मंदिर समिति के डिजिटल होने से श्रद्धालु मंदिर समिति की वेबसाइट http://www.badarikedar.org  पर इन पूजाओं की बुकिंग करवा सकते हैं। 

 बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि अब तक यात्री पूजा, दान व चढ़ावे का भुगतान पर्ची कटाकर मंदिर समिति को करते थे लेकिन यात्रियों को इसके लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता था। ऐसे में यात्रा के अपने चरम पर होने पर कई श्रद्धालु बिना दान दिए ही भगवान के दर्शन कर वापस लौट जाते थे। इसके मद्देनजर मंदिर समिति ने इस साल से पेटीएम से दान देने की सुविधा भी दे दी है। साथ ही पीएनबी और एसबीआई से तय करके एटीएम स्वैप मशीनें भी बद्रीनाथ और केदारनाथ में लगवाई जा रही हैं। इससे समिति को कैश कलेक्शन में भी राहत मिलेगी।

विशेष पूजाओं की दरें 

बद्रीनाथ धाम  


महाभिषेक पूजा- 4300 रुपये प्रति व्यक्ति, अभिषेक पूजा- 4101 रुपये प्रति व्यक्ति, वेद पाठ- 2100 रुपये प्रति व्यक्ति, गीता पाठ- 2500 रुपये प्रति व्यक्ति, स्वर्ण आरती- 376 रुपये, विष्णु सहस्रनाम पाठ- 456 रुपये, कपूर आरती- 151 रुपये, शयन आरती- 3100 रुपये, 

केदारनाथ धाम 

महाभिषेक- 1700 रुपये प्रति व्यक्ति, रुद्राभिषेक- 1300 रुपये, लघु रुद्राभिषेक- 1100 रुपये, बालभोग- 900 रुपये, शिव सहस्रनाम पाठ- 360 रुपये, शिव महिमास्त्रोत पाठ- 360 रुपये, शिव तांडवास्त्रोत पाठ- 340 रुपये, षोडशोपचार- 1000 रुपये, संपूर्ण आरती- 1500 रुपये 

ये होंगे विकल्प 

- मंदिर समिति के खाते में ऑनलाइन राशि भुगतान

- पेटीएम के जरिये मंदिर समिति के खाते में भुगतान

- बद्री-केदार मंदिर समिति के नाम बैंक ड्राफ्ट

- एटीएम या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की सुविधा

 

Todays Beets: