Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब सरकार मुफ्त में कराएगी बैंकिंग और एसएससी की कोचिंग, ये हैं शर्तें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब सरकार मुफ्त में कराएगी बैंकिंग और एसएससी की कोचिंग, ये हैं शर्तें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे अपनी जिंदगी गुजारने वाले शिक्षित नौजवानों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार ने दून के बीपीएल परिवारों के पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों को बैंक, एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग देने की घोषणा की है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा है कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड की ओर से प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी का अवसर प्रदान किया जा रहा है। कोचिंग के लिए कक्षाओं की शुरुआत 15 दिसंबर से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में होगी। 

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड की ओर से फिलहाल देहरादून में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले शिक्षित नौजवानों को बैंकिंग, एसएससी और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को मुफ्त में कोचिंग देने का फैसला लिया गया है। अभी 50 छात्रों को मुफ्त में कोचिंग कराया जाएगा। इनमें  35 पुरुष अभ्यर्थी और 15 रिक्तियां महिला अभ्यर्थियों के लिए सीटें तय हैं। बता दें कि कोचिंग को कक्षाएं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 15 दिसंबर से शुरू होंगी और 15 मार्च 2019 तक जारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें - स्टिंग मामले में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, सीएम ने दी परेड ग्राउंड में प्रसारण की चुनौती

यहां मुफ्त कोचिंग लेने वाले नौजवानों की लिए ये हैं शर्तें

-निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 18-25 वर्ष होनी चाहिए। 


-सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 

-बीपीएल कार्ड और वंचित वर्ग के परिवार के सदस्य संबंधी प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से होने चाहिए। 

-इसके अलावा आर्थिक, सामाजिक और जातिगत जनगणना 2011 में वंचित वर्ग के परिवार के पढ़े लिखे युवाओं को भी इस मुफ्त कोचिंग का लाभ मिलेगा।

 

Todays Beets: