Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के ओलंपियन ‘मनीष’ जकार्ता में दिखाएंगे अपना कमाल, 18वें एशियन गेम्स के लिए हुआ चयन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के ओलंपियन ‘मनीष’ जकार्ता में दिखाएंगे अपना कमाल, 18वें एशियन गेम्स के लिए हुआ चयन

देहरादून। उत्तराखंड के ओलंपियन एथलीट मनीष सिंह रावत अगले महीने जकार्ता में होने वाले 18वें एशियन गेम्स में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। मनीष रावत का चयन 20 किलोमीटर वाॅक रेस के लिए किया गया है। मनीष के कोच अनूप बिष्ट को इस बार उनके पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। गौरतलब है कि मनीष मूल रूप से चमोली जिले के देवलधार गांव के रहने वाले हैं और उत्तराखंड पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। 

गौर करने एवाल बात है कि उत्तराखंड के ओलंपियन एथलीट मनीष सिंह रावत का चयन 18वें एशियन गेम्स में 20 किमी वाक रेस के लिए हुआ है। एथलेटिक्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया के सूची में उनका नाम शामिल किया गया है। 18वें एशियन गेम्स में भाग में लेने वाले मनीष रावत उत्तराखंड के एक मात्र खिलाड़ी है। अप्रैल में संपन्न हुए कामनवेल्थ गेम्स की 20 किमी वाक रेस में मनीष छठे स्थान पर रहे थे। 

ये भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेजों के बूते नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर कसा एसआईटी का शिकंजा, 2 के खिलाफ मुकदमा ...

यहां बता दें कि मनीष रावत का चयन रियो ओलंपिक में किया गया था हालांकि वहां उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन पदक नहीं जीत पाए थे। रियो ओलंपिक में मनीष 13वें स्थान पर रहे थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद ही उत्तराखंड सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात किया था।  इस बार उनका चयन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता मंे 18 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाले 18वें एशियन गेम्स के लिए किया गया है। उनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कोच अनूप बिष्ट ने कहा कि इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि मनीष पदक के साथ ही वापस लौटेंगे। 


 

 

Todays Beets: