Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टिहरी झील में सी-प्लेन सेवा शुरू करने की कवायद तेज, इसी महीने हो सकता है करार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टिहरी झील में सी-प्लेन सेवा शुरू करने की कवायद तेज, इसी महीने हो सकता है करार

देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास को और तेज करने में जुट गई है। इस प्रयास के तहत टिहरी झील में सी-प्लेन उतारने की कवायद तेजकर दी गई है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए इसी महीने राज्य सरकार, केंद्र और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में फिलहाल सी-प्लेन की सेवाएं बेहद सीमित हैं। केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत टिहरी झील में सी-प्लेन चलाने का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड की कैबिनेट ने अपनी पिछली बैठक में इस योजना का ग्रीन सिग्नल दे दिया है। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड की कमाई का मुख्य जरिया पर्यटन ही है। ऐसे में इस क्षेत्र को विकसित करने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। उड़ान योजना को बढ़ावा दिया जाना भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए टिहरी झील में सी-प्लेन की सेवा जल्द ही शुरू की जा सकती है। राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया की बीच जल्द ही इस करार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में हुए बड़े फेरबदल, 14 वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला


यहां बता दंे कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने सी-प्लेन चलाने वाली योजना को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी झील में सी प्लेन सेवा शुरू करने की योजना है। आपको बता दें कि इस सेवा के लिए टीएचडीसी भी झील किनारे 2 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देने पर सहमत हो गया है। खबरों के अनुसार केन्द्र और राज्य के बीच प्रक्रिया पूरी होने में करीब 1 साल का वक्त लगेगा। इसके बाद केंद्र सरकार टेंडर के जरिए आॅपरेटर का चुनाव करेगी। इसमें प्रतिसीट के हिसाब से किराया भी तय किया जाएगा। 

Todays Beets: