Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पद की अनदेखी करना केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पड़ा महंगा, पद से हटाए गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पद की अनदेखी करना केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पड़ा महंगा, पद से हटाए गए

श्रीनगर। छात्रों के भविष्य को देखते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के कुलसचिव डॉ. एके झा को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार देर शाम कुलपति जवाहर लाल कौल ने इस आशय का आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि एके झा का न तो अवकाश स्वीकृत किया गया है और न ही वह ड्यूटी ज्वाइन कर रहे हैं। उनके विश्वविद्यालय नहीं आने की वजह से कार्य बहुत प्रभावित हो रहा है उन्होंने इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी भी गठित की है। बता दें कि इससे पहले भी एके झा को दो बार हटाया जा चुका है।

मेडिकल अवकाश बढ़ाने की सूचना

गौरतलब है कि इससे पहले दून विश्वविद्यालय के इंचार्ज रजिस्ट्रार को भी हटाया गया था। बता दें कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कौल ने बताया कि कुलसचिव झा मेडिकल अवकाश पर थे और उन्हें 23 नवम्बर को डयूटी ज्वाइन करनी थी लेकिन वे नहीं आए। यूनिवर्सिटी आने के बजाय उन्होंने 22 नवम्बर की रात ई-मेल कर अवकाश बढ़ाने की सूचना दी। कुलपति ने बताया कि चूंकि विश्वविद्यालय के एकेडमिक आडिट के लिए टीम को आना था इस वजह से उनका अवकाश बढ़ाना संभव नहीं था। ऐसे में उन्हें तुरंत ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। कुलपति प्रोफेसर कौल ने उनपर यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी वह लंबे समय तक अवकाश के नाम पर कार्यालय नहीं आए थे।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब नहीं होगी एएनएम की पढ़ाई, रोजगार के कम होते अवसर की वजह से लिया फैसला


समय देने के बाद भी नहीं आए

आपको बता दें कि प्रो. कौल के अनुसार कुलसचिव ने 4 दिसम्बर को डयूटी ज्वाइन करने की सूचना दी थी लेकिन शाम 5 बजे तक भी जब वह नहीं आए तो विश्वविद्यालय हित में कार्रवाई करनी पड़ी।

 

Todays Beets: