Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बैंक खाता आधार से नहीं जुड़वाने वाले हजारों वृद्धावस्था पेंशनधारकों को झटका, विभाग ने पेंशन भुगतान पर लगाई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बैंक खाता आधार से नहीं जुड़वाने वाले हजारों वृद्धावस्था पेंशनधारकों को झटका, विभाग ने पेंशन भुगतान पर लगाई रोक

हल्द्वानी। अपने खातों को आधार से लिंक नहीं कराना हजारों बुजुर्गों को काफी महंगा पड़ा है। समाज कल्याण विभाग ने ऐसे करीब 37 हजार बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन पर रोक लगा दी है। बता दें कि इन बुजुर्गों को पिछले 8 महीने से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली है। आधार से लिंक नहीं होने वाले खातों के फर्जी होने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गौर करने वाली बात है कि राज्य में करीब 4 लाख  21 हजार से ज्यादा वृद्धावस्था पेंशनधारक हैं जिनमें से सिर्फ 3 लाख 83 हजार बुजुर्गों ने अपना पेंशन खाता आधार से लिंक कराया है। 

खाते फर्जी होने का भी संदेह

राज्य के बुजुर्गों को पेंशन जारी करने वाले समाज कल्याण विभाग को इस बात का अंदेशा है कि जिन लोगों ने अभी तक अपने खातों को आधार से लिंक नहीं कराया है वे फर्जी हो सकते हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पेंशन खाते को आधार से लिंक करवाने की योजना करीब एक साल से चल रही है। सरकार द्वारा खातों को आधार से लिंक कराने का मकसद फर्जीवाड़े को रोकना है। बता दें कि यह प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। विभाग का मानना है कि पकड़े जाने के डर से ज्यादातर पेंशनधारक अपने खातों को आधार से लिंक नहीं करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - कोटा नगर निगम का अजीबोगरीब फरमान, कोचिंग के लिए आने वाले बाहरी छात्रों को देना होगा एंट्री टैक्स


56 हजार खातों में पेंशन बंद 

आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 56 हजार 891 ऐसे खाते हैं जिनके आधार से लिंक नहीं होने की वजह से पेंशन बंद हो चुकी है। इसमें वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन योजनाओं के खाते शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में सभी योजनाओं में कुल 6 लाख 32 हजार 902 पेंशनधारक हैं।

 

Todays Beets: