Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के आईजी(कानून व्यवस्था) के बेटे ‘आर्यमान’ ने सीआईएससीई में हासिल किया 98 फीसदी अंक, पूरे प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के आईजी(कानून व्यवस्था) के बेटे ‘आर्यमान’ ने सीआईएससीई में हासिल किया 98 फीसदी अंक, पूरे प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

देहरादून। उत्तराखंड के नेताओं के बच्चे हों या फिर प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चे, उन्होंने भी अपने मां-बाप के साथ राज्य का नाम रोशन किया है।  आईजी (कानून व्यवस्था) दीपम सेठ के छोटे बेटे आर्यमान मिहिर सेठ ने काउंसिल फाॅर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन (सीआईएससीई) के नतीजों में नाम रोशन कर दिया। बता दें कि आर्यमान ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। दिलचस्प बात यह भी है कि बड़े भाई शुभांकर की तरह छोटा भाई भी पढ़ाई के अलावा खेलों में नाम कमा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के आईजी(कानून व्यवस्था) दीपम सेठ के छोटे बेटे आर्यमान मिहिर सेठ ने 10वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आर्यमान ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। आर्यमान का सपना एस्ट्रो फिजिक्स में शोध करना है। यहां बता दें कि आर्यमान से पहले उनके बड़े भाई शुभांकर सेठ ने ब्राइटलैंड से 10वीं में पूरे प्रदेश में 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। बड़े भाई के पद चिन्हों पर चलते हुए आर्यमान ने यह कामयाबी हासिल की है।

ये भी पढ़ें - ड्रेस कोड को लेकर शिक्षा मंत्री शिक्षकों पर सख्त, कहा-जहां बिना ड्रेस कोड के होंगे शिक्षक, वह...

यहां बता दें कि आर्यमान पढ़ाई के साथ खेलों में भी उतने ही अव्वल हैं। उन्होंने जूनियर नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 2 मेडल हासिल किए हैं। आर्यमान ने ताइक्वांडो में रेड बेल्ट और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। वह राज्य स्तरीय क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता में लगातार जीत हासिल करते रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि उनकी मां डॉ. गौरी सेठ वर्तमान में आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी और डीआईटी यूनिवर्सिटी में में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर हैं। मां ने भी बेटे की सफलता में कड़ी भूमिका निभाई। 

आर्यमान का रिपोर्ट कार्ड

इंगलिश  93


हिंदी  99

हिस्ट्री, सिविक्स, ज्योग्राफी  99

मैथ्स  99

साइंस  99

कंप्यूटर  100 

 

Todays Beets: