Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सितारगंज में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने 29 एकड़ गेहूं की फसल को किया खाक, अब मिलेगा मुआवजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सितारगंज में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने 29 एकड़ गेहूं की फसल को किया खाक, अब मिलेगा मुआवजा

ऊधमसिंहनगर। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर के सितारगंज इलाके में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। किसान की खेतों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी की वजह से कई एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई वहीं इस आग की चपेट में आसपास के कई झोपड़ी आ गए और उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि 11 केवी का तार काफी समय पहले टूटा था जिसे बिजली विभाग के कर्मचारियों से जोड़कर सप्लाई सुचारू कर दिया था लेकिन तेज हवाओं की वजह से आपस में उलझ गए और बाद में निकली चिंगारी ने तैयार फसल को चपेट में ले लिया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन गाड़ियां देर से मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह नगर के सितारगंज इलाके में किसानों की तैयार फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। खेतों के बीचोंबीच से गुजरने वाली हाईटेंशन तार से निकली एक चिंगारी ने करीब 17 किसानों  की  29 एकड़ में फैली फसल को खाक कर दिया। यहां बता दें कि इस चिंगारी से फैली  आग ने आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और उसे भी जलाकर राख कर दिया। 

ये भी पढ़ें - शिक्षा के उत्थान में अहम योगदान देने वाले 21 शिक्षकों को मिला ‘शैलेश मटियानी’ राज्य शैक्षिक प...


गौरतलब है कि सितारगंज से 18 किमी का सफर तय करने में दमकल वाहन को करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। ग्रामीणों का कहना था कि दमकल विभाग ने तत्परता दिखाई होती तो कुछ परिवारों को बेघर होने से बचाया जा सकता था। वहीं अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना करीब एक बजे मिली। सिडकुल और सितारगंज कस्बे से दो दमकल वाहन लेकर पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

 

यहां बता दें कि सूचना मिलने के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने मौका मुआयना कर राजस्व टीम को क्षति का आकलन करने एवं पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा की राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। 

Todays Beets: