Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी कार्ड बांटने के मामले में फंसे अधिकारी हुए बहाल, दोषियों पर होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी कार्ड बांटने के मामले में फंसे अधिकारी हुए बहाल, दोषियों पर होगी कार्रवाई

देहरादून। शिक्षा विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों का निलंबन और बहाली चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी का कार्ड बांटने के आदेश में बिना जांच के ही दो लोगों को निलंबित कर दिया गया था अब इनका दोष साबित नहीं होने पर इन्हें बहाल कर दिया गया है जबकि आदेश देने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई पर चुप्पी साध ली गई है। हालांकि मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिक्षाअधिकारी कटघरे में

गौरतलब है कि विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे की शादी के कार्ड बांटने के आदेश करने के आरोप में सस्पेंड किये गए प्रशासनिक अफसरों को दोष साबित नहीं होने के बाद बहाल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने खुद को बचाने के लिए इन दोनों को आगे कर दिया था। जांच में पाया गया कि प्रधानाचार्यों को कार्ड लेने आने के आदेश पर इनके हस्ताक्षर नही हैं। इस मामले में अब बागेश्वर के सीईओ और कपकोट के बीईओ कठघरे में हैं। 

ये भी पढ़ें - गरीब छात्रों का सपना हो सकता है चकनाचूर, आरटीई के तहत मुफ्त शिक्षा हो सकती है बंद


जांच में रिपोर्ट गलत पाई गई

आपको बता दें कि बागेश्वर में मंत्री पुत्र की शादी के कार्ड बांटने का सरकारी आदेश जारी किया गया था और इसे सीईओ के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी फकीर राम आर्य और कपकोट के बीईओ के मुख्य प्रशासनिक अफसर दरबान सिंह टाकुली की ओर से जारी किया गया था। मामला संज्ञान में आने पर शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने 27 नवंबर को दोनों को निलंबित कर जांच बिठा दी थी। जांच में दोनों पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए।  बता दें कि अपर निदेशक की जांच में सामने आया कि शादी के कार्ड बांटने के आदेश पर सीईओ और बीईओ ने खुद ही हस्ताक्षर किए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा निदेशक ने बुधवार को दोनों की बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

Todays Beets: