Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तबादला कानून बनने से शिक्षक संघों में खुशी, कहा-शिक्षा की गुणवत्ता आएगा सुधार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तबादला कानून बनने से शिक्षक संघों में खुशी, कहा-शिक्षा की गुणवत्ता आएगा सुधार 

देहरादून।  राज्य के शिक्षकों का तबादला अब सरकारी नियमावली के बदले कानून के जरिए होगा। प्रदेश में बनी नई सरकार ने कांग्रेस के समय में बनाई गई तबादला नियमावली को रद्द करते हुए तबादला कानून बनाने की बात कही है। सरकार के इस फैसले से राज्य के सभी शिक्षक संघ काफी खुश हैं। उन्होंने सरकार से जल्द इसे लागू करने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि ठोस तबादला कानून बनाने के बाद ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। 

जल्द लागू होगा तबादला कानून

गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षकों के लिए तबादला कानून बनाना, भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में शामिल में है। आपको बता दें कि साल 2007 की बीसी खंडूरी सरकार ने इसे लागू भी कर दिया था लेकिन फिर 2012 में कांग्रेस सरकार ने इसे रद्द कर पुरानी नियमावली को ही लागू कर दिया। राज्य के शिक्षक सरकार से तबादला कानून को लागू करने की मांग काफी लंबे समय से कर रहे हैं।  ऐसे में अब नई सरकार से शिक्षकों को काफी उम्मीदें हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सरकार हर स्तर पर पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर स्तर पर लोगों से सलाह मशविरा करने के बाद जल्द ही इस कानून को लागू किया जाएगा।

शिक्षक संघों की राय

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए तबादला कानून बेहद जरूरी है। अब तक इतिहास गवाह है कि सामान्य और जरूरतमंद शिक्षक को कभी न्याय नहीं मिल पाया।

-राम सिंह, अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ


तबादला कानून को लेकर सभी शिक्षक एकमत है। सरकार को चाहिए कि वह एक बार सभी शिक्षकों से मशविरा कर तबादला कानून लागू करे।

-सुभाष चैहान, अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ

तबादला कानून लागू होने से ठोस व्यवस्था बन जाएगी। हर शिक्षक को सुगम-दुर्गम में काम करने का मौका मिलेगा। शिक्षा के सुधार के लिए यह अनिवार्य है।

-दिग्विजय सिंह चौहान, महामंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ

तबादलों की लचर नीतियों का खामियाजा आम शिक्षक को उठाना पड़ता है। सिफारिशी अपने तबादले करवा लेते हैं, आम शिक्षकों को कोई नहीं पूछता।

 -नरेश जमलोकी, संयोजक, दुर्गम शिक्षक मंच 

Todays Beets: