Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उपस्थिति पुस्तिका में साइन कर गुरुजी उड़ा रहे सगाई की दावत, बच्चे भी गायब, अब होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उपस्थिति पुस्तिका में साइन कर गुरुजी उड़ा रहे सगाई की दावत, बच्चे भी गायब, अब होगी कार्रवाई

रुड़की। उत्तराखंड सरकार राज्य में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है लेकिन शिक्षक ही उसके प्रयासों को पलीता लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुड़की के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल, डाडा जलालपुर से सामने आया है। रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में पता चला कि विद्यालय में 4 शिक्षक तैनात हैं और उपस्थिति पुस्तिका में उनके दस्तखत भी हैं लेकिन ड्यूटी से सभी नदारद थे। 

गौरतलब है कि रुड़की के जिलाधिकारी किसी काम से भगवानपुर जा रहे थे रास्ते में उन्होंने एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया तो पता चला कि कागजों पर तो शिक्षक और छात्र दोनों ही मौजूद हैं लेकिन हकीकत में वे सभी गायब हैं। स्कूल में मौजूद चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी से पूछताछ में पता चला कि सभी शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर में दस्तखत करने के बाद एक सगाई समारोह में हिस्सा लेने चले गए।  स्कूल में 15 बच्चों की उपस्थिति भी दिखाई गई थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में स्कूल में शिक्षक और छात्र गायब मिले।


ये भी पढ़ें - राज्य के दूर-दराज इलाकों तक पहुंचेगा पीने का पानी, केन्द्र ने मंजूर किया 110 करोड़ का बजट

बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मामले में जानकारी ली गई तो पता चला कि शिक्षक किसी सगाई समारोह में गए थे। अब  मामले में रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। इसे उन्होंने घोर लापरवाही करार दिया। बताया कि आगे भी निरीक्षण किया जाएगा। इससे पहले भी रुड़की क्षेत्र में प्रशासनिक और विभागीय अधिकरियों के निरीक्षण में शिक्षक गायब मिलते रहे हैं। कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। निरीक्षणों के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।

Todays Beets: