Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टिहरी में कार से 58 लाख रुपये की नकदी बरामद , चुनाव निगरानी टीम ने पकड़कर जब्त की नकदी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टिहरी में कार से 58 लाख रुपये की नकदी बरामद , चुनाव निगरानी टीम ने पकड़कर जब्त की नकदी

टिहरी । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश में आचार संहिता लागू है। इस सब के बीच उत्तराखंड में अवैध शराब और नकदी पकड़े जाने का क्रम बदस्तूर जारी है। नई घटना ऋषिकेश - बद्रीनाथ हाईवे पर सामने आई है। असल में सोमवार रात टिहरी पुलिस के साथ चुनाव निगरानी दल ने  राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांच के दौरान एक कार से 58 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। इस कार में दो लोग सवार थे, जो अपने पास मौजूद इस नकदी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने इस राशि को जब्त करने के साथ ही आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के मद्देनजर जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव निगरानी दल की टीमें गठित कर दी गई हैं, जो संदिग्ध वाहनों की जांच के साथ ही आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की जांच कर रही हैं। ये सीटें 24 घंटे काम करती हैं। इन्हीं में से एक टीम ने सोमवार देर रात श्रीनगर से देवप्रयाग आ रही कार की जांच की, जिसमें से 58 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।


नकदी के बारे में जब संबंधित लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने यह नकदी शराब की दुकान का कलेक्शन बताया, हालांकि इससे संबंधित कोई दस्तावेज वह पेश नहीं कर पाए। इसके बाद इस रकम को जब्त कर लिया गया। इन दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबर है कि यह रकम चुनावों में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी, हालांकि अभी पुलिस प्रशासन ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उनका कहना है कि मामले की जांच हो रही है, हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सच सामने आएगा।

 

Todays Beets: