Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पर्यटकों की भीड़ से फूला नैनीताल का दम, गाड़ियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पर्यटकों की भीड़ से फूला नैनीताल का दम, गाड़ियों के प्रवेश पर लगाई गई रोक

नैनीताल। उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थल नैनीताल का दम फूल रहा है। गर्मी की छुट्टियां बिताने बड़ी संख्या में पर्यटक अपने-अपने वाहनों के साथ नैनीताल पहुंच रहे हैं जिससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहनों को नैनीताल के बाहर कालाढुंगी में ही रोक दिया गया और शटल सेवा के जरिए लोगों को शहर में लाया जा रहा है। देश भर में चल रही धूल भरी आंधी का असर पहाड़ों में देखने को मिला जहां पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  

गौरतलब है कि पर्यटकों की सभी बाइकों को नगर रूसी बाईपास पर ही खड़ा करवा लिया गया। चार पहिया वाहन भी बाहर रोके गए लेकिन पार्किंग खाली होने पर उन्हें नगर में प्रवेश दिया गया जबकि बाइकों को पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया। इसका कारण नगर में बाइक पार्किंग न होना बताया गया। दिन भर में रूसी बाईपास पर 200 बाइक पार्क की गईं। बाइक से पार्किंग शुल्क 20 रुपये और चार पहिया वाहन से 100 रुपये लिया गया।

ये भी पढ़ें -शहादत को सलाम, नौशेरा में शहीद हुए ऋषिकेश के ‘विकास’ और नागालैंड में रुद्रप्रयाग के फतेह सिंह...


यहां बता दें कि नैनीताल में रविवार को भी लगातार आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों को शहर के बाहर ही रोककर वहां से शटल सेवा के जरिए शहर में लाया गया। गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार देश के ज्यादातर हिस्सांे में चल रही धूल भरी आंधी का असर नैनीताल में भी देखने को मिला था। पहाड़ों में फैले धूल के गुबार की वजह से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 

 

Todays Beets: