Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज, गढ़वाली और कुमाऊंनी में भी मिलेगी जानकारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज, गढ़वाली और कुमाऊंनी में भी मिलेगी जानकारी 

देहरादून। राज्य में यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए पहाड़ी इलाके में रहने वाले लोगों को अब स्थानीय भाषा गढ़वाली और कुमाऊंनी में भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण करने वालों पर अब सीआरपीसी के तहत कार्रवाई होगी। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने यातायात सुधार को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। 

स्थानीय भाषाओं में होंगे संकेत

गौरतलब है कि इस बैठक के बाद एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषा में यातायात नियमों के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जाएगा। यहां स्थानीय भाषा में यातायात के नियमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। स्थानीय भाषाओं में ही यातायात के संकेत और स्लोगन लिखे जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह समझ में आ सके। 

ये भी पढ़ें - जहर पीकर जनता दरबार में पहुंचे ट्रांसपोर्टर की मौत, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश

अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

आपको बता दें कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात में सुधार के लिए 100-100 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं टिहरी और पौड़ी में 30-30 पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। 


इन बातों के दिए निर्देश

-दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।

-सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

-सभी जनपदों में नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे।

-यातायात नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

-पार्किंग स्थल, बाईपास, फ्लाईओवर निर्माण व सड़क सुधारीकरण को संबंधित विभागों से समन्वय बनाया जाएगा।

Todays Beets: