Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जुलाई 2019 तक उत्तराखंड के 90 फीसदी गांवों में इंटरनेट सेवा , राज्य सरकार ने लक्ष्य को बनाया अपना मिशन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जुलाई 2019 तक उत्तराखंड के 90 फीसदी गांवों में इंटरनेट सेवा , राज्य सरकार ने लक्ष्य को बनाया अपना मिशन

देहरादून । राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने दावा किया है कि वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड के 90 फीसदी गांवों को इंटरनेट की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इसकी मदद से राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी। सीएम रावत ने दावा किया है कि जुलाई महीने तक सरकार अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। सरकार इस लक्ष्य को पाने के लिए एक मिशन मोड में काम कर रही है। सीएम रावत मंगलवार को जीएमएस रोड देहरादून स्थित स्थानीय होटल में उत्तराखण्ड अन्तरिक्ष आधारित विकेन्द्रीकृत नियोजन के लिए सूचना समर्थन पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने देहरादून की जनता को EVM और वीवीपीएटी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान को दिखाई हरी झंडी

150 करोड़ रुपये का निवेश हुआ

सीएम रावत ने इस दौरान कहा कि जुलाई 2019 तक उत्तराखण्ड के 90 प्रतिशत गांवो में इन्टरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए अभी तक 150 करोड़ रूपये का निवेश हो चुका है। वर्तमान में राज्य के 60 प्रतिशत गांवो में इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है लेकिन 90 फीसदी गांवों तक यह सेवा बेहतर मोड में पहुंचाने के लिए सरकार ने इसे अपना लक्ष्य बनाकर काम करना शुरू कर दिया है। 


उत्तराखंड में सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण जल्द  होगा लागू : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

स्वास्थ के क्षेत्र में सहायक होगी सिद्ध

सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में इन्टरनेट स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है। राज्य में टेली मेडिसन, टेली रेडियोलॉजी व टेली कार्डियोलोजी को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।  सीमान्त व दूरस्थ गांवों को इन्टरनेट के माध्यम से गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। चमोली के सीमान्त गांव घेस को अपोलो से जोड़ा गया है। टिहरी जनपद के 40 स्वास्थ्य केन्द्रों को जिला अस्पताल व एम्स से जोड़ा गया है। इससे गांव के बुर्जुग, महिला, बच्चे को विशेष लाभ पहुंच रहा है।  चमोली के सीमान्त  हिमनी गांव को केयान डिवाइस के माध्यम से स्मार्ट क्लासेज चलाई जा रही हैं व गुणवतापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। 

कांग्रेस का आरोप ,  सिर्फ भाजपा पार्षदों के निगम क्षेत्र में बन रहे हैं अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड 

Todays Beets: