Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड बनेगा बैलून तकनीक के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने वाला पहला राज्य, आपदा के दौरान होगी मददगार  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड बनेगा बैलून तकनीक के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने वाला पहला राज्य, आपदा के दौरान होगी मददगार  

देहरादून। राज्य के दूर दराज इलाकों में भी अब बिना किसी रुकावट के इंटरनेट और मोबाइल फोन की सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय बैलून तकनीक के जरिए प्रदेश में यह सुविधा विकसित करने जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य होगा जहां इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है। डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत मंत्रालय गांवों में इंटरनेट और मोबाइल की सेवा देने जा रहा है। उत्तराखंड इंफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट एजेंसी इस प्रोजेक्ट की देखरेख करेगी। यह सुविधा आपदा की स्थिति में काफी कारगर साबित होगी।

आपदा की स्थिति में मिलेगी मदद

गौरतलब है कि राज्य के दूर दराज इलाकों में अभी भी तकनीकी सुविधा का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाया है। खासकर आपदा की स्थिति में हालत और भी खराब हो जाती है। केन्द्र सरकार ने अब गांवों को इस तरह की समस्या से निजात दिलाने की तैयारी कर रहा है और इसकी शुरुआत उत्तराखंड से की जा रही है। आपदा की स्थिति में बैलून उड़ाकर सेना और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस तकनीक के लिए बड़े तामझाम की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

ये भी पढ़ें - खटीमा में आग लगने से गोशाला हुई खाक, झुलसने से पांच मवेशियों की भी मौत


उत्तराखंड होगा पहला राज्य

आपको बता दें कि प्रदेश के करीब 17 हजार गांवों का सर्वेक्षण किया गया जिसमें पता चला कि करीब 680 गांवों में अभी भी मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा नहीं है। अब ऐसे गांवों तक तकनीक से लैस करने के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय आगे आया है। मंत्रालय इन गांवों में 50 मीटर की ऊंचाई तक बैलून उड़ाएगा जिसपर सिग्नल देने वाले एंटीना लगे होंगे बाकी के एंटीना को जमीन पर बने सबस्टेशन से जुड़ेंगे। सिग्नल आॅन होते ही इलाके में इंटरनेट और मोबाइल की कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। बैलून तकनीक के लिए उत्तराखंड के दूरस्थ इलाके के दो गांवों का चयन कर लिया गया है। उत्तराखंड इस तकनीक का ट्रायल करने वाला पहला राज्य होगा। बैलून में 24 से 48 घंटों में हीलियम गैस भरने की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए एक व्यक्ति को प्रशिक्षण देकर नियुक्त किया जाएगा।

 

Todays Beets: