Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गाजियाबाद में उत्तराखंड मूल की रमा चतुर्वेदी की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घर से बुलाकर गोली मारी

अंग्वाल संवाददाता
गाजियाबाद में उत्तराखंड मूल की रमा चतुर्वेदी की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घर से बुलाकर गोली मारी

देहरादून / गाजियाबाद । यूपी में लगता है बदमाश बेखोफ हो गए हैं। कानून का डर अब शायद आम आदमी में भी नहीं रहा, शायद यही कारण है कि गाजियाबाद जिले में गुरुवार को सरेआम बाइक सवार दो युवकों ने एक 27 वर्षीय युवती को पहले फ्लैट से नीचे बुलाया और बाहर आने पर उसे सरेआम गोली मार दी। मरने वाली युवती की पहचान रमा चतुर्वेदी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली थी। मिली जानकारी के अनुसार, रमा नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक कॉल सेंटर में बतौर असिस्टेंट मैनेजर काम करती थी और इस घटना को बेखौफ युवकों ने प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया। पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रही है। इसके साथ ही पुलिस युवती के फोन रिकॉर्ड के आधार पर भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

घटना साहिबाबाद स्थित राजेंद्र नगर की है, जहां रमा सेक्टर-6 के एक मकान में अकेली रहती थी। रमा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है और इन दिनों नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। गुरुवार दोपहर रमा अपने घर पर ही थी, इस दौरान उसे किसी ने फोन किया और घर से बाहर आने को कहा। जैसे ही रमा नीचे आई, बाइक सवार दो युवकों ने उसे बंदूक से दो गोलियां मारी, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। 


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ के आधार पर उन युवकों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। पुलिस रमा के मोबाइल पर आई उस कॉल की डिटेल जानने में जुटी है, जिसे सुनने के बाद वह घर से बाहर आई थी। रमा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन अभी पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबूत नहीं लगे हैं जिसके आधार पर वह इस मामले में कुछ बोल पाए।

Todays Beets: