Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दलित महिलाओं से मारपीट के आरोप में फंसे भाजपा के विधायक, पुलिस ने दर्ज किया मामला 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दलित महिलाओं से मारपीट के आरोप में फंसे भाजपा के विधायक, पुलिस ने दर्ज किया मामला 

देहरादून। प्रदेश में प्रचंढ बहुमत पाकर सत्ता में आई भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रुद्रपुर से पार्टी के विधायक राजकुमार ठुकराल पर एक दलित महिला को जातिसूचक शब्दों से संबोधित करने के अलावा मारपीट का आरोप लगा है। अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से रामकिशोर द्वारा दी गई तहरीर पर 9 मार्च की सुबह हुई इस घटना के मामले में विधायक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 323, 504 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। विधायक के अलावा दो अन्य भाजपा नेताओं के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में नेता का महिलाओं से धक्का-मुक्की वाला वीडियो वायरल होने के बाद मामला ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने रुद्रपुर के विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

उत्तराखंड से अनिल बलूनी जाएंगे राज्ससभा, बड़े नेताओं को पछाड़कर बनाई जगह


खबरों के अनुसार भाजपा विधायक के आवास पर एक प्रेमी जोड़े को लेकर पंचायत रखी गई थी जिसमें लड़का और लड़की दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। पंचायत के दौरान लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते विधायक आवास पर हंगामा शुरू हो गया। अपने ही आवास पर हंगामा देखकर विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने लड़की पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। वहां मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वीडियो पर विधायक की तरफ से यह सफाई दी जा रही है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।  इससे पूर्व भी, विधायक ठुकराल के खिलाफ कोतवाली में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक आरोपी के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है। हालांकि, बाद में मामला खत्म कर दिया गया था। 

Todays Beets: