Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

थराली विधानसभा उपचुनाव में भी दिख रहा मतदाताओं का जोश, ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग प्रभावित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
थराली विधानसभा उपचुनाव में भी दिख रहा मतदाताओं का जोश, ईवीएम में खराबी के कारण वोटिंग प्रभावित

देहरादून। उत्तराखंड की थराली विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के मतदान जारी है। यहां एक बूथ पर मतदाताओं द्वारा कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम वाला बटन नहीं दबने की शिकायत की है। मतदाताओं की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से वहां ईवीएम मशीन को बदला गया है। बता दें कि थराली विधानसभा सीट पर भाजपा के विधायक मगन लाल शाह की मृत्यू के बाद उनकी पत्नी मुन्नीदेवी शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

गौरतलब है कि सोमवार को थराली विधानसभा सीट के 178 बूथों पर सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। इससे पूर्व, सुबह 7 बजे तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉकपोल किया गया। भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी ने नलगांव में वोट डाला। वहीं घाट ब्लॉक के सरपानी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई। मशीन में दूसरे नंबर का बटन नहीं दब रहा है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जीतराम का नाम है। हालांकि सुबह के समय मतदाताओं की संख्या कम देखी गई लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसमें इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें - धनौल्टी से मसूरी आ रही पर्यटकों की कार गिरी खाई में, 6 लोग गंभीर रूप से घायल 


यहां बता दें कि थराली सीट पर 99 हजार से ज्यादा सामान्य मतदाता हैं जबकि सर्विस मतदाताओं की संख्या 3277 है। गौर करने वाली बात है कि इस विधानसभा सीट पर कुल 5 उम्मीदवार का भविष्य आज शाम तक ईवीएम में कैद हो जाएगा। 31 मई को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर तैयारी पूरी होने का दावा किया है। इधर, सियासी दलों ने भी अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

यहां यह भी बता दें कि मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को  निर्वाचन आयोग द्वारा राजकीय इंटर काॅलेज कुलसारी में बनाए गए स्ट्रांग रूम रखा जाएगा। 

Todays Beets: